शिक्षक बना भक्षक, स्कूल के प्रिंसिपल ने 50 से अधिक छात्राओं के साथ किया छेड़छाड़ !
यूपी के गाजियाबाद जिले में बड़ा मामला सामने आया है जिस मामले में शिक्षक बना भक्षक। जी हा हमारे देश में गुरु को अहम दरजा दिया जाता है क्या कभी अपने सोचा है की जिस गुरु को हम भगवान की तरह पूजते है वो गुरु अपने ही बच्चो के साथ छेड़छाड़ करेगा।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक स्कूल के प्रिसिपल के ऊपर 50 छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप सुनाया है आरोप हैं कि प्रिंसिपल उन्हें कमरे में बुलाकर बेड टच करता है, अश्लील शब्दों का प्रयोग करता है। छात्राओं ने प्रिंसिपल के विरुद्ध थाना वेव सिटी में लिखित रूप से शिकायत की है। वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि कुछ पेरेंट्स ने स्कूल में घुसकर मेरा सिर फोड़ दिया, मैंने पुलिस में शिकायत की तो मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगा दिए गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
प्रिंसिपल पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
अपको बता दे कि गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा गांव में किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल है। जहा पर कक्षा 7, 8, 9 और 10वीं की छात्राओं ने सामूहिक रूप से पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव पांडे उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। अपने कमरे में बुलाकर गलत तरीके से छूते हैं। एक छात्रा ने बताया, 21 अगस्त को प्रिंसिपल ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और मेरे साथ बदतमीजी की। मैं रोती हुई कमरे से बाहर निकली और दूसरी छात्राओं को इस बारे में बताया। तब पता चला कि प्रिंसिपल ऐसी हरकतें ज्यादातर छात्राओं से करते हैं और रोजआना बदल बदल कर लड़कियो को अपने ऑफिस में बुलाते थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे। और फिर उधर इलाके की पार्षद परमोश यादव और समाजसेवी अनिल यादव स्कूल में पहुंच गए। अनिल यादव ने बताया कि इसी दौरान काफी गांववाले स्कूल परिसर में आ गए और प्रिंसिपल से हाथापाई हो गई। परमोश यादव और अनिल यादव ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। अनिल यादव ने बताया कि जब हम छात्राओं को लेकर वेव सिटी थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें कई घंटे तक बैठाए रखा। तीन बार शिकायत बदलवाई गई। आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने छात्राओं व उनके परिजनों को धमकाया। पुलिस अफसर पर प्रिंसिपल को वीआईपी ट्रीटमेंट देने और छात्राओं व परिजनों से गलत व्यवहार करने का भी आरोप है। फिहलाल अभी स्कुल प्रिसिपल जेल में है।