Sunday, December 22, 2024

शिप्रा सनसिटी सोसायटी में तैयार किया जा रहा दुर्गा पंडाल।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

शिप्रा सनसिटी सोसायटी में तैयार किया जा रहा दुर्गा पंडाल।

उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.15 तारीख से नवरात्रि की शुरुआत है उसके लिए शिप्रा सनसिटी में देवी मां की मूर्ति और मंडप आकार लेने लगी है। वैशाली, वसुंधरा और मोहननगर में पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार माता की मूर्ति गढ़ने में जुटे हुए हैं। बता दे कि बंगाल से आए कारीगर ही माता का पंडाल तैयार कर रहे है। शिप्रा सनसिटी व शालीमार गार्डन में बांस की खपच्चियों से पंडाल का प्रारुप तैयार कर लिया गया है। आपको बता दे कि शिप्रा सनसिटी के सेंट्रल पार्क में कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है जो राम मंदिर  की तार्ज पर बनेगा। पंडाल  मां के सभी नौ रुपों के लिए मंडप तैयार किया जा रहा है जहां नौ देवियां स्थापित की जाएंगी।

पंडाल सचिव सुदीप्तो भट्टाचार्य ने दी जानकारी

पूजा समिति के पंडाल सचिव सुदीप्तो भट्टाचार्य ने बताया कि पंडाल कोलकाता के 19 कारीगरों ने डिजाइन किया है, जिसे कोलकाता से ही आए कारीगर तैयार कर रहे है। वही बहुरंगी एलइडी गेट के साथ मां के दरबार पर विशेष
झूमर रोशनी के साथ मंदिर की थीम को दर्शाएगा। साथ ही सुदीप्तो भट्टाचार्य जी ने बताया कि पूरा ढांचा बांस से बनाया जा रहा है। शालीमार गार्डन पूजा पंडाल मे स्थापित की जाने वाली मां दुर्गा की मूर्ति 12 फीट की होगी। बता दे कि मूर्ति को क्लासिक थीम पर बनाया जा रहा है पूजा के दौरान ढाक भी बंगाल के ही कलाकार बजाएंगे, यह सभी षष्टी के दिन टीएचए पहुंचेंगे।

डॉ. अरुणिमा सिंघल ने दी जानकारी

बोगुतोरु पूजा समिति की मीडिया प्रभारी डॉ. अरुणिमा सिंघल ने बताया कि समिति की ओर से भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले बड़ा है। बता दे कि अरुणिमा सिंघल ने कहा कि हरल वर्ष छाऊ थीम पर आधारित पंडाल तैयार किया गया था वहीं इस बार राममंदिर के थीम पर पंडाल तैयार हो रहा है।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads