शिवपाल सिंह का बड़ा एलान – बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश के साथ मिलकर बनाएंगे रणनीति !

0
552

Table of Contents

शिवपाल सिंह का बड़ा एलान – बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश के साथ मिलकर बनाएंगे रणनीति !
 2024 के चुनाव में सभी पार्टी आपना जोरदाक प्रदर्शन दिखा रही है। वही समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 2024 में बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है.
उन्होनें कहा कि बीजेपी को हराने के लिए संगठन को मजबूत करना है.
सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उछाला जा रहा है.
 (UCC) यूनिफॉर्म सिविल कोड बीजेपी की सोची समझी है चाल है।
 शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड  बीजेपी की सोची समझी रणनीति है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए बीजेपी जनता को भ्रमित करना चाहती है. जनता बीजेपी के झांसे में अब नहीं आने वाली है. गौरतलब है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लंबे समय से बीजेपी के तीन प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल की सभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र कर 2024 का एजेंडा सेट कर दिया था. उन्होंने कहा था कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? उन्होंने कहा था कि इस संवेदनशील मुद्दे पर मुसलमानों को उकसाया जा रहा है.
महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाना- जा रहा है।
 शिवपाल सिंह यादव नें यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि क्या यूसीसी के नाम पर देश में बहुलतावाद को छीन लिया जायेगा? सपा भी यूसीसी की पुरजोर विरोधी बनी हुई है. इससे पहले शिवपाल का दावा कर चुके हैं कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here