AIN NEWS 1: बता दें आज मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉकर की निर्मम हत्या की चर्चा पूरे देश में एक बहुत दुःख का विषय है. एक तरफ जहां इस हत्याकांड में रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे तो हो रहे हैं वहीं श्रद्धा की निजी जिंदगी के बारे में भी कई सारी बातें सामने आई हैं.
इसी कड़ी में पांच साल पहले की श्रद्धा के कॉलेज ट्रिप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें दिख रहा है कि आफताब से पहले श्रद्धा कैसी और कितना खुश थी.दरअसल,
ये तस्वीरें श्रद्धा के उस समय के दोस्तों ने शेयर की हैं. 2017 की ये तस्वीरें दिखा रही हैं कि श्रद्धा कितनी ज्यादा खुश और खुशमिजाज वाली लड़की थी. श्रद्धा के दोस्तों ने भी बताया कि श्रद्धा आख़िर कैसी थी.
तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रद्धा अपने तमाम दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर गई हुई है. इस ट्रिप में श्रद्धा के सभी कॉलेज के दोस्त भी मौजूद हैं. सबके साथ श्रद्धा काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है. श्रद्धा के दोस्तों का कहना है कि वह एक खुशमिजाज और खुले विचारों वाली लड़की थी. ये तस्वीरें इस बात की गवाह भी हैं कि आफताब से मिलने से पहले श्रद्धा कितनी खुश थी.यह सभी तस्वीरें 2017 के उसी कॉलेज ट्रिप की हैं जिनमें श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गई थी.
हालांकि ये तस्वीरें किस जगह की हैं यह बात अभी सामने नहीं आई लेकिन ऐसा लग रहा है कि किसी खुली जगह पर यह कॉलेज का ट्रिप गया हुआ था. उधर इस हत्याकांड में नित नए खुलासे भी हो रहे हैं. आफताब पुलिस की जांच में मदद करने से बचने के लिए कई बहाना बना रहा है और लगातार जांच भटकाने की कोशिश भी कर रहा है,
लेकिन पुलिस के हाथ लगातार सुराग मिल रहे हैं. आफताब श्रद्धा को मारने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद उसी घर मे एक मौज भरी जिंदगी जी रहा था.