श्रद्धा के पिता विकाल वालकर जज के सामने फुट-फुट कर रोऐ, कहा आफताब पूनावाला को मौत की सजा दी जाए।

0
363

Table of Contents

श्रद्धा के पिता विकाल वालकर जज के सामने फुट-फुट कर रोऐ, कहा आफताब पूनावाला को मौत की सजा दी जाए।

बता दे कि विकास वालकर ये उसी लाचार श्रद्धा के पिता है  जिसके 35 टुकड़े कर दिऐ गये आज उसी श्रद्धा  के पिता अपनी बेटी के इंसाफ के लिए कोर्ट के जज के सामने फुट-फुट कर रो रहे है  आपको बता दे कि श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि मुझे यहां आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। यहां आने में हमें हर दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
18 मई 2022 को  श्रद्धा की हत्या कर दि गई थी श्रद्धा के हैबान ने 35 टुकड़े कर दिए दिये थी
दिल्ली कोर्ट में सोमवार को श्रद्धा हत्याकांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कोर्ट में जानकारी दी। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि मुझे यहां आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। यहां आने में हमें हर दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मैं चाहता हूं कि आफताब पूनावाला को मौत की सजा दी जाए। इस मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी। इसमें बताया जाऐगा कि अपरोधियो को मौत की सजा कब सुनाई जाऐगी वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा की वकील सीमा कुशवाह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 7 लोगों के बयान रिकॉर्ड हुए हैं। जिसमें श्रद्धा के पिता का बयान सबसे महत्वपूर्ण रहा।जब उनका बयान रिकॉर्ड हो रहा था, तब उसी दौरान वह भावुक हो गए। इसलिए उनका बयान नहीं रिकॉर्ड हो पाया। अब अगली तारीख 5 अगस्त है।  बता दे कि जब श्रद्धा के पिता का वयान लिया जा रहा था तब वो जज के सामने रोने लगे फिलहाल कोर्ट ने अभी अपना फैसला नही सुनाया है कोर्ट ने 5 अगस्त की तारीक दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here