Ainnews1.com:–नोएडा के ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी की एक और करतूत सामने आई हैं. कि वह मोदीनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुका था, लेकिन टिकट न मिलने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सका, लेकिन चुनाव के समय उसने संपत्तियों पर कब्जा जरूर किया. श्रीकांत त्यागी ने गाजियाबाद के मोदीनगर के मोहन पार्क एरिया में मोदीनगर इंडस्ट्रीज के आवासों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था. मोदी इंडस्ट्रीज के ये आवास केवल अपने कर्मचारियों को ही अलॉट हो होते हैं.वहां मौजूद बच्चों ने बताया कि श्रीकांत त्यागी उनके साथ भी गलत किया करता था.

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर लोगों में कितना है गुस्सा देखें वीडियो


मोदीनगर के मोहन पार्क एरिया में मोदीनगर इंडस्ट्रीज के आवासों पर कब्जा करके चुनाव के समय कैंप कार्यालय तैयार कर लिया गया था. श्रीकांत त्यागी ने यहां बड़ा फोटो लगाने के साथ ही कैंप कार्यालय का बोर्ड लगा दिया. इसके अंदर शानदार ऑफिस बनाकर बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीरें लगाई थीं. इसके अलावा मिट्टी डलवाकर आसपास की जगह पर भी कब्जा करने की कोशिश की थी।
उसका खौफ इतना था कि इलाके के बड़े लोग बात करने सामने नहीं आए. यहां आसपास मौजूद कुछ बच्चों से बात की थी तो बच्चों ने बताया कि श्रीकांत त्यागी मासूम बच्चों के साथ भी बुरा सलूक किया करता था.बच्चों की गेंद घर की छत पर चली जाने पर उन्हें डांटता, और गेंद वापस नहीं करता, वह बच्चों के बैट तोड़ देता था. यहां तक कि बच्चों को साइकिल चलाने से भी मना करता था.
नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला से गाली-गलौच करने वाला नेता श्रीकांत त्यागी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित कर दिया। आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही हैं. सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया. वहीं आरोपी पर गिरफ्तारी का दबाव बनाने को भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी भी की है. इसके बाद भी ‘गालीबाज’ श्रीकांत नोएडा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. जिसके बाद खुद को हाईटेक बताने वाली नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं.मामले के तूल पकड़ते ही खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. खुद अपर मुख्य सचिव अवनीथ अवस्थी अधिकारियों से मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं. नोए़डा पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने का बहुत दबाव है. पुलिस लगातार त्यागी के ठिकानों पर रही है. उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीमें यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में आरोपी को ढूंढ रही हैं. आरोपी के हरिद्वार और ऋषिकेश में छिप होने के कुछ सुराग मिले हैं. जिसके बाद नोएडा पुलिस की टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं उत्तराखंड की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here