Ainnews1.Com : पेट्रोल-डीजल की किल्लत इतनी हो गई के लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है . ये नजारा शायद ही आप अभी तक भूले हो. कुछ दिन पहले श्रीलंका के ऐसे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते थे. लेकिन अब ऐसे ही कुछ हालत हमारे देश में भी देखने को मिल रहे हैं. जी हां,आपके अपने जयपुर में पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को खासी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.पेट्रोल-डीजल लेने वालों की लगी लंबी-लंबी कतारें
जयपुर के रामगढ़ मोड़, बेनीवाल कांटा स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार को लोगों की भारी भीड़ लगी . इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल की किल्लत के बीच लोग पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की टंकी फुल तो करा ही रहे है साथ साथ कैन भी भरवाकर ले जाते दिखाई दे रहे है . यहां लोग लंबी-लंबी कतार में पेट्रोल-डीजल लेते आपको दिख जायेगे . कंपनियों के पेट्रोल पंप हुए ड्राई
आपको बता दें यहां पिछले एक हफ्ते से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिमांड के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं कर रही हैं.
ऐसे में दोनों बड़ी कंपनियों के पेट्रोल पंप बन्द होने लगे हैं. BPC-HPC के पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने की खबर के बाद IOCL के पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं.एक हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गये है पेट्रोल ना मिलने की वजह से
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार दोनों तेल कंपनियां 33 प्रतिशत पेट्रोल-डीजल की ही आपूर्ति कर रही हैं. तेल कंपनियों के प्रतिनिधि इससे अभी इंकार कर रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि राज्य में रिलायंस और एस्सार के एक हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं.