AIN NEWS 1: गाजियाबाद में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मंगलवार को एक FIR दर्ज हुई है। SP ईरज राजा ने कहा, ‘सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आई है। इसमें यति नरसिंहानंद गिरि प्रधानमंत्री व अन्य महापुरुषों (पृथ्वीराज चौहान) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी#NarendraModi #LKAdvani#Ainnews1 pic.twitter.com/Sx0Bv6BNPL
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 8, 2022
उधर, यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, मेरे वीडियो को काट-छांटकर वायरल किया गया है। मैं एक योद्धा के रूप में पृथ्वीराज चौहान का सम्मान करता हूं। पर मोहम्मद गोरी को जीवित छोड़ने जैसे कार्यों पर मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता।
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/170507532320355/?sfnsn=wiwspmo&extid=a