संजय राउत का UN को पत्र, बोले- 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित किया जाए !
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाया जाए। इसके लिए संजय राउत ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखा। वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 20 जून को ‘गौरव और स्वाभिमान के दिन’ के रूप में मनाएगी।
शिवसेना के लिए 20 जून 2022 का दिन न भूलाने वाला रहेगा। इस दिन एकनाथ शिंदे के अगुवाई में शिवसेना के 40 विधायक ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। जिस वजह से उद्धव के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इस दिन को याद कर संजय राउत ने यूएन को पत्र लिखा। जिसमें अपना दर्द बयान करते हुए कहा, 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे हमारी पार्टी के 40 विधायकों को लेकर भाजपा की मदद से हमारी पार्टी छोड़कर चले गए थे। उन्हें 50-50 करोड़ रुपए मिले थे। उन्होंने ऐसा तब किया जब हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीमार थे। 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित करने की मांग पर पलटवार करते हुए शिवसेना के उदय सामंत, संजय शिरसाट और रामदास कदम जैसे नेताओं ने संजय राउत और सेना (यूबीटी) को हिंदुत्व और दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों से ‘गद्दारी’ करने वाला बताया।
20 जून को ‘गौरव और स्वाभिमान के दिन’ के रुप में मनाएगी – संजय शिरसाट
संजय शिरसाट ने कहा कि उनकी पार्टी 20 जून को ‘गौरव और स्वाभिमान के दिन’ के रूप में मनाएगी। उदय सामंत ने कहा कि पार्टी जल्द ही सत्ता के लिए अपने आदर्शों व विचारों को त्याग कर राज्य की जनता के पीठ में छुरा घोंपने की घटना को उजागर करेगी।
उद्धव ठाकरे का भाजपा पर तंज, आप सत्ता चलाने लायक नहीं
शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस पर सोमवार को एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुट ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कहते थे कि इस्लाम खतरे में है, लेकिन अब भाजपा पिछले 10 साल से सत्ता में है, तो हिंदू जन आक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है। इसका मतलब आप सत्ता चलाने लायक नहीं हैं। कश्मीर और मणिपुर में हिंदू मारा जा रहा है और आप विपक्ष को खत्म कर रहे हैं।
क्या लिखा पत्र में
राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को पत्र लिखकर कहा कि जैसे हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी तरह 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी जून 2022 में गद्दारी का एक रूप देखा था। इसकी वजह से महा विकास अघाड़ी सरकार बिखर गई थी। उस समय इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे थे।
इसके साथ ही, आज संजय राउत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र सरकार देश में देशद्रोह को बढ़ावा दे रहे हैं। आज ही के दिन हमारे 40 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी। इसे ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित किया जाना चाहिए। पीएम की अमेरिकी यात्रा को लेकर कहा कि मोदी आज यूएसए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें इसके बारे में संयुक्त राष्ट्र को भी बताना चाहिए और विश्व गद्दार दिवस की घोषणा कर देनी चाहिए।
विरोध करने को लेकर पुलिस ने दी चेतावनी
एक साल पहले टूटी हुई शिवसेना के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद आज शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता और नेता महाराष्ट्र में कई जगह विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित नहीं करने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Like this:
Like Loading...