शाहजहांपुर में तीन तलाक का मामला
पति ने भाई के साथ हलाला के लिए किया मजबूर
महिला के साथ हैवानियत का मामला
AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बार फिर महिला अत्याचार की बेहद घिनौनी घटना सामने आई है। पुलिस के पास केस दर्ज होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, शाहजहांपुर के चौक कोतवाली के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पुलिस ने अदालत के आदेश पर महिला के ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दे दिया और फिर से अपनाने के लिए भाई से हलाला कराया। हलाला के तहत जबरदस्ती भाई के साथ सोने के लिए मजबूर किया जहां पर महिला को रात भर नोंचा खसोटा गया।
LPG सिलेंडर ग्राहक को मिलेगा सीधा फायदा, कही से भी करे सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस https://t.co/yFbSbjmH0R
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 17, 2022
रेप से कम नहीं है हलाला जैसी कुप्रथा!
महिला ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी बरेली के फरीदपुर थाना इलाके के एक गांव में हुई थी। उसके पति ने उसके साथ पहले तो अप्राकृतिक यौनाचार किया। महिला ने पुलिस को बताया कि 12 मई 2021 को उसे जान से मारने की कोशिश की गई। गरम पानी सिर पर डाला गया और जांघ को तवे से दागा गया। उसका बायां हाथ भी तोड़ दिया गया। 13 मई 2021 को उसने अपने मायके वालों को फोन पर इस अत्याचार की जानकारी दी।
मायके वालों से शिकायत के बाद दिया 3 तलाक
मायके वालों को इस हैवानियत की दास्तान बताने पर पति ने महिला को 3 तलाक दे दिया लेकिन फिर भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद फरीदपुर के एक मौलाना को बुलाया गया। पति ने कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता है जिसके बाद मौलवी ने ससुर, सास और ननद के सामने देवर से हलाला के लिए शादी करा दी।
देवर ने तलाक देने से किया इंकार
महिला का आरोप है कि अब उसका नया शौहर उसे तलाक नहीं दे रहा है। जबकि उसका पहला शौहर भी उसके साथ बलात्कार करता है। अपने साथ हो रहे इस अत्याचार की दास्तान को लेकर वो हर दरवाजे पर गई गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस ने उस पर कोई सुनवाई नहीं की तब जाकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के बाद पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच शुरु
पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि अदालत के आदेश पर महिला के पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। बरेली पुलिस की भी इस मामले में सहायता ली जाएगी। सीओ सिटी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाएंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
नवंबर 2017 में हुआ था निकाह
महिला का निकाह 19 नवंबर 2017 को बरेली के फरीदपुर थाने के एक गांव में हुआ था। दोनों परिवारों की मर्जी से ये शादी हुई थी। पिता ने शादी के समय दहेज भी दिया था। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल, 5 लाख कैश और दूसरे सामान दिए गए थे। शादी के समय वो काफी खुश थी। लेकिन, ससुराल पहुंचते ही महिला के सारे ख्वाब चकनाचूर हो गए। पति ने सुहागरात को ही उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। इंकार करने पर उसे जमकर पीटा गया। ये सिलसिला लगातार चलने लगा। पिछले साल तो जुल्म की इंतेहा हो गई और अब वो और जुल्म नहीं सहना चाहती है।