सनातन विरोधियों का मंदिरों में प्रवेश रोकेंगे तीर्थ पुरोहित, राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ प्रस्ताव पारित?

0
781

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं द्वारा आज कल सनातन धर्म पर लगातार ही किए जा रहे हमले से देशभर के तीर्थ पुरोहित भी अब खासे गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बार न सिर्फ इन नेताओं के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया बल्कि इनके अलावा इनके बहिष्कार का भी फैसला लिया गया है. यह भी तय किया गया है कि महज वोट बैंक की लालच में ही सनातन धर्म पर हमला करने वाले नेताओं को तीर्थ स्थलों पर अब एंट्री नहीं दी जाएगी और उनका बहिष्कार व पुर ज़ोर विरोध किया जाएगा. पूरे देशभर के तीर्थ पुरोहितों का अधिवेशन संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में ही यह फैसला भी लिया गया है कि तीर्थ पुरोहित अब ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी खुल कर करेंगे. उनके खिलाफ पुलिस और अदालत में भी शिकायत करेंगे और साथ ही जरूरत पड़ने पर वह अपने भक्तों से चुनाव में उनका विरोध करने की अपील भी जारी करेंगे. तीर्थ पुरोहितों ने इस बार नेताओं के बयानों की घोर निंदा की है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.तीर्थ पुरोहितों के राष्ट्रीय अधिवेशन में ही धार्मिक स्थलों को सरकारी कब्जे में लिए जाने का भी पुर ज़ोर विरोध किया गया. इस अधिवेशन में तीर्थ पुरोहितों ने साफ तौर पर यह कहा है कि तीर्थ पुरोहित सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास के कतई भी खिलाफ नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थलों को विकसित कर वहां पर वो सरकारी अधिकारियों की तैनाती किए जाने का पुर ज़ोर विरोध करेंगे. तीर्थ पुरोहितों ने यहां सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों के अधिग्रहण के खिलाफ भी अपना प्रस्ताव पारित किया है. इसके अलावा भी तीर्थ पुरोहितों ने एक स्वर में धार्मिक स्थलों को सरकारी अधिग्रहण से पूरी तरह से मुक्त कराए जाने की अपनी भी मांग भी की है.

जान ले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया इस अधिवेशन का शुभारंभ

प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ भी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने ही किया. इस पूरे अधिवेशन में ही रामेश्वरम से लेकर कन्याकुमारी तक और जम्मू कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के कुल 90 से अधिक धार्मिक स्थलों के तीर्थ पुरोहित शिरकत कर रहे हैं. इस अधिवेशन में देश भर के ही शक्तिपीठों, पुरियों, 12 ज्योतिर्लिंगों और चारों धामों के 650 से अधिक तीर्थ पुरोहित भी शिरकत कर रहे हैं.अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ही यह अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में ही इस बार तीर्थ पुरोहित महासभा का चुनाव भी होना है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से अपनी बातचीत में कहा कि आज जो सनातन धर्म यानी कहा जाए तो एक तरह का देश के अंदर दुनिया के अंदर संस्कार और अपने विचारों से लोगों को ओतप्रोत करते हैं. वही ऐसे ऐसे पुरोहित और संत महात्मा यहां पर एकत्रित हुए, जो मंदिरों में ही रहते हैं मंदिरों की सेवा दिन रात करते हैं और अपने विचारधारा का भी वो प्रचार प्रसार यानी कि लोगों को दिशा देने का काम लोगों को संस्कार देने का काम भी करते हैं. पूरी दुनिया के अंदर भारत माता का जय जयकार हो इसके लिए ये पूरा अभियान आप चलाते हैं उस कार्यक्रम में हम सब भी पधारे हैं.

उन्होने कहा किसी भी धर्म के खिलाफ कोई न बोलें

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी संस्था अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ये पूरे भारतवर्ष की एक मात्र ऐसी महासभा है. इसमें करीब क़रीब 90 तीर्थ हमारे मेंबर हैं और यहां पर आज करीब 650 प्रतिनिधि भारतवर्ष से रामेश्वरम से लेकर कन्याकुमारी से लेकर चारों धाम तक के यहां मौजूद हैं. और जहां तक सनातन धर्म की बात है देखिए किसी एक दो व्यक्तियों के कमेंट से कुछ भी नहीं होता मैं किसी के खिलाफ कोई भी अपशब्द नहीं कहना चाहता. क्योंकि जब किसी आदमी का भी दिवालियापन दिमाग तक चला जाता है तो वो ही अपशब्द की बात करते हैं. हम लोग तो सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं. हालांकि सनातन धर्म पर जो भी बोला गया है उसकी हम पूरी तरह से निंदा भी करते हैं और मेरे सभी भाइयों से यह भी निवेदन है कि किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी न बोलें. क्योंकि यह अच्छा नहीं कि हम भी उनके खिलाफ कुछ बोलेंगे या उनके धर्म के खिलाफ बोलेंगे और इससे कोई भी गलत मैसेज जाए.

उन्होने आगे कहा सनातन धर्म के विरोध में जानों वालों के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के ही श्री राम कृष्णा तिवारी ने भी कहा कि सनातन धर्म पर जो भी कुठाराघात हो रहा है इसके लिए हम लोग देश भर में ही एक आंदोलन इनके खिलाफ चलाएंगे. हर तीर्थ स्थल पर इनके खिलाफ आंदोलन शुरू होगा, जो भी अब सनातन धर्म के विरोध में जाएगा. इसके खिलाफ हम लोग पूरी तरह से हर जगह पर विरोध जताएंगे, सनातन धर्म के खिलाफ हम लोग कोई भी भाषा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here