सनातन विरोधी बयान से साधु-संतों में आक्रोश, संतों ने किया दिल्ली में प्रदर्शन!

0
368

सनातन विरोधी बयान से साधु-संतों में आक्रोश, संतों ने किया दिल्ली में प्रदर्शन!

सनातन धर्म के ऊपर कई नेताओं ने अपमान और विवादित बयान दिया जिसको लेकर के संतों का शक्ति प्रदर्शन दिल्ली में शुरु हो चुका है जिन लोगो ने सनातन धर्म पर गलत बयान दिया है उनका दिल्ली की सड़को पर पुतला जला कर प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दे कि उदयनिधि स्टालिन, स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रियाकं खड़गे और चन्द्रशेखर द्वारा सनानत धर्म की अपमान की थी। इसी को लेकर संतो के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है बता दे कि  दिल्ली के तमिलनाडु भवन के नजदीक पुतला दहन और रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के लिए दिल्ली के कई बाहर से भी कई संत तमिलनाडु भवन के पास पहुंचे हैं।

10 हजार से अधिक सतों ने किया प्रदर्शन

आपको बता दे कि सनातन धर्म पर पिछले कई हफ्ते से विवाद चल रहा है, जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली में साधु-संत पूरे विवाद को लेकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है जिन जिन नेताओ ने सनातन धर्म को गाली दी है उनका पुतला जलाया जा रहा है भारी तादाद में साधु-संत दिल्ली में तमिलनाडु भवन का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि करीब 10 हजार साधु संत प्रदर्शन करने वाले हैं। बता दे कि ऐसे में कई दिनों की तैयारी के बाद आज संत समाज खुद आंदोलन का ध्वज थामेगा और तमिलनाडु भवन के नजदीक दोपहर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन और रोष प्रदर्शन करेगा। विशेष बात की इस आंदोलन का नेतृत्व संत समाज ही कर रहा है। इसमें, स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामंडल, दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली संत महामंडल, महंत नवल किशोर दास, महामंत्री, दिल्ली संत महामंडल, आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप समेत अन्य की मौजूदगी होगी और सभी सतों नें मिलकर  एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम”, के नारे लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here