सरकार ओर प्रशासन को शोशल मिडिया पोस्‍ट से दी चुनौती, ‘अंसारी हूं साहब…15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर देखते हैं…’,

0
673

AIN NEWS 1 बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चल रही कावड़ यात्रा को लेकर जगह-जगह काफ़ी ज्यादा विरोध किया जा रहा है. वहीं हाफिजगंज थाना क्षेत्र में भी अब एक विवादित पोस्ट शोशल मिडिया पर डाली गई है. जिस पर पुलिस ने अब एफआईआर दर्जकर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर दी है. इस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा हुआ है कि ‘अंसारी हूं साहब…15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर देखते हैं हम किसमे कितना है दम.’यह पूरा मामला कुंवरपुर बजरिया का बताया जा रहा है. इन आरोपित सहित कुल सात युवकों ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस मामले में 8 लोगों पर FIR दर्ज भी हुई है. दरअसल, इस बार के मुहर्रम के जुलूस के बीच हाफिजगंज के ही कुंवरपुर बजरिया गांव के सद्दाम उर्फ नाजिम रजा ने एक विवादित टिप्पणी की और उसकी वीडियो अपनी फेसबुक आइडी पर उसने पोस्ट कर दी. ओर यह वीडियो गांव के ही उवैश, सोहिल, मुस्तफा उर्फ मुन्ना, अरमान, ताहिर हुसैन, सलमान व सलमान निवासी सैदपुर ने भी अपनी ही फेसबुक आइडी से आगे शेयर कर दी. जब यह हिंदू संगठन तक पहुंची. उसके बाद पुलिस को इस विडियो को ट्वीट कर इसकी शिकायत की गई.जांच में इन आरोपितों की तस्दीक हुई, जिसके आधार पर यहां सभी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक टिप्पणी व आइटी एक्ट की धारा में भी एक प्राथमिकी लिखी गई है.

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि यह एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है, इस मामले में सद्दाम उर्फ नाजिम सहित कुल 8 पर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इस मामले में 153 A, IT एक्ट में ही मामला दर्ज करने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here