Sunday, November 24, 2024

सर्दियों में अब कार के शीशे पर नहीं जमेगी भाप, Free का है ये तगड़ा जुगाड़।

सर्दी के मौसम में कार चलाते समय सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों को ही नहीं, कार चालकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में...

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : बता दें सर्दी के मौसम में कार चलाते समय सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों को ही नहीं, कार चालकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में सबसे आम समस्या होती है यह, गाड़ी की विंडस्क्रीन पर जमने वाली भाप (Fog). जब भी हम कार के शीशे बंद करके ड्राइव करते हैं, या हीटर का इस्तेमाल गाड़ी के अन्दर करते हैं, तो अंदर का तापमान काफ़ी गर्म हो जाता है. वहीं बाहर के ठंडे मौसम के चलते शीशों पर भाप जम जाती है. विंडस्क्रीन पर फॉग की परत आने के चलते किसी के लिए भी कार चालाना काफ़ी मुश्किल हो जाता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स व ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनके जरिए इस भाप को जमने से काफ़ी हद तक रोका जा सकता है.

1. डिफॉगर ऑन करें

गाड़ी की विंडस्क्रीन पर हवा पहुंचाने के लिए एक खास बटन दिया जाता है, जिसे डिफॉगर कहा जाता है. इसमें कुछ तीर के निशान के जरिए भाप को उड़ते दिखाया जाता है. डिफॉगर बटन को दबाने से सीधी हवा कार के विंडस्क्रीन पर पड़ने लगती है और कुछ ही सेकंडों में जमी हुई भाप दूर होना शुरू हो जाती है.

2. खिड़कियां खालें

दूसरा तरीका खिड़कियां खोलने का है. अगर आप विंडो ग्लास थोड़ा सा नीचे कर लेंगे तो केबिन का टेंपरेचर अपने आप ही तेजी से कम होना शुरू हो जाता है. इससे कार की विंडस्क्रीन पर जमी भाप तेज़ी से हटने लगती है. हालांकि इस प्रोसेस में थोड़ा वक्त ज्यादा लगता है.

3. विंडस्क्रीन को साफ करें

कार के अंदर एक सूती कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़ा रखें. जब भाप जमने लगे तो आप इस कपड़े से भी विंडस्क्रीन को साफ कर सकते हैं. आप अंदर और बाहर दोनों तरफ से सफाई कर सकते हैं. अगर बाहर से शीशा साफ करना है, तो गाड़ी रोककर ही आप यह काम करे.

4. एंटी फॉग प्रोडक्ट

आप चाहें तो एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन्हें कपड़े की सहायता से विंडस्क्रीन पर लगाना होता है. शेविंग फोम भी यह एक शानदार जुगाड़ है. इसे शीशे पर लगाएं और 2 मिनट बाद कपड़े से पोछ दें. ऐसा करने पर विंडस्क्रीन भाप से बची रहती है.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads