Friday, November 8, 2024

साइबर ठग: हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस रेड,5000 पुलिसकर्मी, 14 गांवों में एक साथ 300 जगह छापे, हरियाणा पुलिस ने दबोचे 125 साइबर अपराधी!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 मेवात: देश में झारखंड के जामताड़ा के बाद हरियाणा का मेवात साइबर ठगी का एक नया हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है. जहां हरियाणा पुलिस ने गुरुवार देर रात 3 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तक यहां पर मेगास्टाइल में रेड मारी. नूंह के पुन्हाना कस्बे के बिछौर थाना एरिया के अन्दर आने वाले 14 गांवों में कुल 300 लोकेशन पर हुई इस कार्रवाई में अलग-अलग जिलों के कुल 5 हज़ार पुलिसकर्मी शामिल हुए. एसपी मेवात के नेतृत्व में कुल 14 डीएसपी 6 एएसपी ने 102 रेडिंग टीमों के साथ मे रेड को अंजाम दिया. इस दौरान पहले से ही आइडेंटिफाई किए गए आरोपियों, उनके साथियों व परिचितों को मिलाकर करीब 125 लोगों को पुलिस ने उस समय कस्टडी में लिया है. हरियाणा पुलिस ने मेवात के पुन्हाना, पिंगवा, बिछौर और फ़िरोजपुर थाना के अंतर्गत आने वाले कुल 14 गांवों को घेरा था. इन गांवों में महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा, मामलिका शामिल है. इस रेड की पूरी प्लानिंग भोंडसी पुलिस सेंटर में बेहद ही गोपनीय तौर की गई थी.

कुल 69 आरोपियों को टारगेट कर मारी गई थी ये रेड

साइबर और अन्य तरह के आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपियों को इस रेड मे टारगेट करते हुए एक बड़े प्लान से ये रेड की गई. पुलिस की शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के भी साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है.

जाने डीआईजी STF सिमरदीप सिंह ने दी यह पूरी जानकारी

डीआईजी STF सिमरदीप सिंह और नूंह एसपी वरुण सिंगला ने शुक्रवार दोपहर एसटीएफ के भोंडसी ऑफिस में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यहां रेड की जानकारी दी. एसपी नूंह वरुण सिंगला को अन्य जिलों की पुलिस की ओर से भी साइबर अपराधियों से जुड़ी डिटेल मुहैया कराई गई थी.

जाने 300 लोकेशन की हुई पहचान

डीआईजी STF सिमरदीप सिंह ने मिडिया को बताया, ‘बीते करीब एक महीने से एसपी नूंह की स्पेशल टीम पुन्हाना के बिछौर थाना एरिया के गांवों में जाकर इन संदिग्ध साइबर ठगों को अच्छे से आइडेंटिफाई कर रही थी. इसके बाद ही 14 गांवों में करीब 300 लोकेशन पुलिस ने पहचान कर आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. कार्रवाई के लिए मिलकर यह तय हुआ कि कुल 5 हजार पुलिसकर्मियों की 100 से अधिक टीमें बनानी होंगी.

जाने इस रेड मे’ हर जिले से पुलिस की लगी ड्यूटी 

बता दें इस रेड मे हर जिले से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. यहां गुरुग्राम से भी 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के अलावा 10 क्राइम ब्रांच यूनिट व अन्य पुलिसकर्मियों को भी इस कार्रवाई के लिए भेजा गया. 1 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित 5 हजार पुलिसकर्मियों की कुल 102 टीमें बनाई गई थी.’

जाने इसमें क्राइम ब्रांच की टीमों को भी किया शामिल

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीमों को खास तौर पर इस रेड मे साथ रखा गया था, ताकि अगर उपद्रवी किसी भी प्रकार से हालात बिगाड़ने का प्रयास करें, तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच तुरंत अपना एक्शन कर सके.

इस रेड मे 20 हजार संदिग्ध मोबाइल नंबर बंद कराने की कोशिश की गई

नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई करते हुए हमने 20 हजार संदिग्ध मोबाइल नंबर डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन को देकर इन्हें पूरी तरह से बंद कराने की गुजारिश की है.

इस रेड मे 65 सिमकार्ड, 166 आधार कार्ड बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से कुल 66 मोबाइल, 65 सिमकार्ड, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 डेबिट कार्ड, 2 कार्ड स्वाइप मशीन, 1 एईपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से कुल 7 अवैध हथियार, 2 कारतूस, 2 कार, 4 टैक्टर-ट्राली, 22 बाइक भी इस रेड मे बरामद की गई हैं.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads