सात साल से टुटी है सड़क, बारिश में जलभराव और गर्मी में धूल से परेशान होते हैं लोगों, सोसायटी के लोगो ने किया प्रदर्शन!
गाजियाबाद के देविका स्काइपर्स सोसायटी के लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया है। बता दे कि सात साल देविका स्काइपर्स सोसायटी में टूटी हैं सड़क, बारिश के मौसम मे पुरे सड़को पर जलभराव हो जाता है और गर्मी के मौसम में धूल से सोसायटी के लोग परेशान होते है. प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना है कि सात साल में 50 बार पत्र लिखने के बाद भी 500 मीटर सड़क जीडीए नहीं बना सकी है बस जब भी उनको बाते है समस्या के बारे में सुन कर टाल देते है ।
आपको बता है इन्ही सब समस्या को देखकर रविवार को देविका स्कापर्स समेत चार अन्य सोसायटियों के लोगों ने (टैक्स है पर रोड नहीं) बैनर पर लिखकर टूटी सड़क पर प्रदर्शन किया। सोसायटी प्रदर्शन करते हुऐ सीपी गुप्ता का कहना है कि बारिश में पूरी सड़को पर जलभराव हो जाता है और गर्मी में धूल की समस्या से परेशान होना पड़ता है। वही गुप्ता जी का कहना था कि देविका स्काइपर्स और वीवीआई सोसायटी के गेट पर चार महीने पानी भरा है. साथ ही सड़क पर एक फुट के गड्ढे हो चुके है। वही देविका सोसायटी के राजेश मिश्रा ने बताया कि जीडीए को हर महीने पत्र भेजा जाता है और जीडिए हर महीने आश्वासन देते है लेकिन सड़क पर कोई काम नहीं होता है। साथ ही इनका कहना था कि रोड में बड़े –बड़े गड्ढे हो चुके है। इसससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। टुटी सड़के के चक्कर में पिछले महीने एक स्कूटी सवार गिर गया जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई । यहा पर प्रदर्शन की शुरुआत 15 जून से हो गई है और इससी कारण दो घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा साथ ही सोसायटी के लोगो का कहना है कि जब तक जीडीए हमारी बात नही सुन लेती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन चलेगा।