शादी के पहले से था अफेयर
सास-ससुर को नींद की गोलियां दीं
जेवर और नकदी लेकर बहू फरार
AIN NEWS 1: यूपी के शाहजहांपुर में एक बहू की धोखाधड़ी की अनोखी दास्तान सामने आई है। ये कलयुगी बहू सास-ससुर को नींद की गोलियां देकर प्रेमी के संग फुर्र हो गई। फरार होने से पहले इस बहू ने सास की अलमारी से साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हज़ार रुपये भी चुरा लिए। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए प्रेमी जोड़े के पास से पुलिस ने घर से चोरी किए गए साढ़े चार लाख के जेवर और सारी नकदी बरामद कर ली है।
चाय में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया
मामला शाहजहांपुर के थाना कार्ड कस्बे का है। यहां पर विवाहित महिला शोभा ने अपने ससुरालियों को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश कर दिया। पति, सास और ससुर के बेहोश हो जाने के बाद महिला ने अपनी घर में रखे हुए साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हज़ार रुपये निकाल लिए। इसके बाद सारी नकदी और जेवर लेकर शोभा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और मामले के 4 दिन के भीतर ही पुलिस ने महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से घर से चोरी किए गए साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हज़ार रुपये कैश भी बरामद किए हैं।
शादी से पहले का था प्रेम प्रसंग
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/173102895394152/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f
इस परिवार में ब्याही गई बहू शोभा जलालाबाद की रहने वाली है। स्कूल के दिनों में ही 12वीं के समय से ही उसका एहसान से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। करीब 2 वर्ष से ये इश्क चल रहा था। जब इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो उसका विवाह कांट कस्बे के विकास राठौर से करा दी गई। इस दौरान बहू शोभा ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। विवाह होने के बाद भी शोभा और एहसान का इश्क खत्म नहीं हुआ। वो मोबाइल से लगातार एहसान के संपर्क में रहती थी। इस दौरान ससुरालीजनों को भी इस बात की भनक लग गई और शोभा की ससुराल वालों ने भी जमकर क्लास लगाई। इसके बाद शोभा ने अपने आशिक के साथ घर बसाने का फैसला कर लिया। प्रेमी के कहने पर उसने नशीली गोलियों को चाय में मिलाकर सास, पति और ससुर को पिला दिया। इससे सभी लोग बेहोश हो गए और वो घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।