सिरसा में अमित शाह की रैली में विरोध प्रदर्शन का डर, हिरासत में सिरसा-फतेहाबाद के सरपंच, आप नेता नजरबंद
हरियाणा के सिरसा में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली है. उससे पहले प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रोहतक के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है.
जयहिंद का कहना है कि उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री शाह से 5 सवाल पूछने थे. उन्होंने दावा किया कि सिरसा रैली में 30 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी जिलों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है ऐसे में प्रदेश में क्राइम कंट्रोल कैसे होगा. वहीं इसपर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी कहना है कि एहतियात के तौर पर पुलिस को भेजा गया है.
सरपंच एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हिरासत में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर सरपंचों ने विरोध करने का ऐलान किया था. जिसको लेकर रविवार सुबह सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता हेमंत बैजलपुरिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.
सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता नजरबंद
आपको बता दें कि सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया को शनिवार रात ही पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया था. इसके अलावा सिरसा में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल को भी हिरासत में लिया गया है. संतोष बैनीवाल ने गिरफ्तारी से पहले कहा कि सरकार अपने ओछे हथकंडों से उनकी आवाज को दबा नहीं सकती. अगर सरकार जनहितैषी है तो वो मंच पर आकर बातचीत करे, लेकिन सरकार की नियत में खोट है.
आप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नजरबंद
सिरसा रैली को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध करने की चेतावनी दी गई थी और 5 सवालों के जवाब मांगे गए थे. जिसको लेकर पुलिस ने शनिवार रात को ही आप के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विरेंद्र एडवोकेट को उनके घर में ही नजर बंद कर दिया. इसके अलावा कई किसान नेताओं को भी नजरबंद किया गया है ताकि वो रैली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन ना कर सके.