AIN NEWS 1 गाजियाबाद: बता दें मोदीनगर में सीकरी खुर्द गांव में लगने वाले महामाया देवी मंदिर मेले में आगामी दिवस में काफ़ी ज्यादा बढ़ती श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 26 मार्च रात्रि 10 बजे से 30 मार्च तक के लिऐ मोदीनगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ही यातायात का अपना प्लान तैयार किया है। जिसके तहत 26 से 30 मार्च में यह मेला खत्म होने तक ही गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश मोदीनगर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ये सभी भारी वाहन गंगनहर पटरी मार्ग से अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे।इसके अलावा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भी कुंडली की ओर जाने वाले भारी वाहन जिन्हें मेरठ पहुंचना है, उन्हें दुहाई के स्थान पर डासना होकर ही जाना होगा। वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है। अपर पुलिस आयुक्त यातायात गाजियाबाद की ओर से ही जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग से वाया हापुड़ ही अपने गंतव्य तक जांएगे।