सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला पोस्टर देखकर फैंस का एक्साइटमेंट चार गुना हो गया है. अक्षय कुमार फिल्म के पोस्टर मे हाथ में डमरु, गले मे रुद्राक्ष माला और बदन पर विभूति लगाए है, धोती में नजर आ रहे है. अक्षय कुमार ने इस लुक के साथ मूवी की रिलीज डेट भी अनांउस कर दी है. OMG2 सिनेमाघरो में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है.
खिलाड़ी अक्षय कुमार के लुक ने किया इंप्रेस !
ओह माय गॉड के नए पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar OMG 2) को भगवान शिव के रूप में देख फैंस फिल्म के लिए खूब एक्साइटेड हो गए हैं. OMG2 के नए पोस्टर को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा- आ रहे हैं हम, आइगा आप भी. 11 अगस्त 2023. थिएटर में. रिपोर्ट्स की मानें तो ओह माय गॉड फिल्म का करीब 11 साल बाद सीक्वल आ रहा है, OMG 2 में अक्षय कुमार भोलेबाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं
अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे ये स्टार
ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ओह माय गॉड की कहानी भारत में यौन शिक्षा पर बेस्ड होगी. ओह माय गॉड 2 का डायरेक्शन अमित राय ने किया है, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं. OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेती हुई दिखाई देगी.