Ainnews1.com:-एक युवक लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया।वहा मौके पर मौजूद CISF के सुरक्षाकर्मियों ने उसे सरोजनीनगर पुलिस को दे दिया. पुलिस ने बरामद सेटेलाइट फोन को कब्जे में लेकर यात्री को अरेस्ट कर लिया है. अभी उस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस के साथ आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। आरोपी की पहचान उन्नाव जिले के खेड़ा-डौडिया निवासी कुलदीप वृंदावन के रूप में हुई है।प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर संतोष आर्या के द्वारा पकड़ा गया युवक उन्नाव के बारासगवर दुलीखेड़ा का कुलदीप वृंदावन है और वह दुबई में शेख के घर नौकरी करता है। मुंबई की फ्लाइट पकड़ने से पहले जांच में उसके बैग से सेटेलाइट फोन मिला, जो भारत में प्रतिबंधित होता है. कुलदीप को मुंबई से दुबई जाना था. पूछताछ हुई तब कुलदीप ने बताया कि उसके मालिक ने एक बैग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, जिसे वह भारत आते वक्त ले आया.सेटेलाइट फोन उसके मालिक का है, जो गलती से बैग में रह गया। आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसके मालिक का नाम पता व अन्य जानकारी बटोर रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बरामद सेटेलाइट फोन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि यात्री कुलदीप लखनऊ से मुंबई होते हुए दुबई जाने वाला था. उसे मुंबई पहुंच कर दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी.