सैंडल के सोल में 2400 नशे की गोलियां, जेल में कैदी से मिलने पहुंचा वकील अरेस्ट

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में उस समय काफ़ी हड़कंप मच गया. जब एक शख्स नशे की ढेर सारी गोलियां लेकर जेल कंपाउंड मे पहुंचा. उसने सैंडल के...

0
782

AIN NEWS 1: मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में उस समय काफ़ी हड़कंप मच गया. जब एक शख्स नशे की ढेर सारी गोलियां लेकर जेल कंपाउंड मे पहुंचा. उसने सैंडल के सोल में नशे की गोलियों को छुपाया हुआ था. जेल कर्मियों ने आरोपी को मौके पर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपी ने वकील की ड्रेस भी पहनी हुई थी और वो बंदी का अधिवक्ता बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे बंदियों से मिलने कई वकील जेल परिसर मे पहुंचे. जेल के तीनों गेटों पर सभी की चेकिंग हुई और बंदियों से उनकी मुलाकात भी कराई गई. आरोप है कि इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में बंद एक बंदी से मिलने के लिए अनुज गुप्ता नाम का शख्स गेट पर पहुंचा. दोनों की काफी देर तक बात भी हुई इस दौरान अनुज गुप्ता ने अपना सैंडल उतारकर बंदी को दे दिए और बंदी की पुरानी चप्पल उसने पहन ली. इस बीच वहां मौजूद जेल कर्मियों को उन पर कुछ शक हुआ और उसने सैंडल उतरवाकर चेक किए तो पता चला कि सैंडल के सोल में लगभग 24 सौ नशे की गोलियां छुपाई हुईं थी. यह देखकर जेल प्रशासन में काफ़ी हड़कंप मच गया. तुरंत ही अनुज गुप्ता को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया और गेट पर बैठाकर पुलिस के हवाले कर दिया. अनुज गुप्ता पेशे से अधिवक्ता बताया जा रहा है.एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 17 नवंबर को अनुज गुप्ता नाम का एक व्यक्ति जेल में किसी कैदी से मुलाकात करने को गया था. चेकिंग के दौरान सैंडल के सोल के अंदर लगभग 24 सौ नशे की गोलियां मिली. मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here