सोशल मीडिया के द्वारा किया दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म!

0
396

Table of Contents

सोशल मीडिया के द्वारा किया दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म !

सोशल मीडिया के द्वारा नाम बदलकर हिंदू युवती से की दोस्ती और फिर कुछ समय बाद युवक ने किया पीड़िता के साथ रेप , फिर किया जबरन धर्म परिवर्तन देश में  दिन पर दिन लड़कियो के साथ दुषर्कम बढ़ते जा रहे है कभी किसी महिला को बिना वस्त्र के सड़को पर घुमाया जाता है तो कभी किसी महिला के साथ जबरस्ती रेप किया जाता है और देश मे दिन पर दिन लव जिहाद के मामले कम नहीं हो रहे हैं. अभी ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से लगे गाजियाबाद का है. यहां धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने सोशल मीडिया के द्वारा नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की फिर धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया। इसके बाद युवक ने युवती तो शादी का प्यार में फंसा कर रेप करता रहा फिर कुछ दिनों के बाद धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने लगा शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 
क्या है पूरा मामला                               
आपको बता दे कि गाजियाबाद की एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए उसकी एक युवक से बहुत दिनो से बात चीत होती थी उस फेसबुक फ्रेंड ने किसी बहाने युवती को मिलने बुलाया और फिर दुष्कर्म किया. पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसका जबरन गर्भपात भी करवा दिया. बता दे कि पीड़िता लड़की ने गाजियाबाद पुलिस को लिखित कंप्लेन में जानकारी दी की पीड़िता ने बताया की कैसे युवक ने उसको प्यार के जाल में फंसाया था।
पीड़िता ने लिखित कप्लेंन मे क्या लिखा                                   
 बता दे कि पीड़ित लड़की ने गाजियाबाद पुलिस को लिखित कंप्लेन में जानकारी दी की युवक से मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई. उस फेसबुक दोस्त ने किसी बहाने लड़की को मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद रेप किया. पीड़िता ने बताया की जब वो गर्भवती हो गई तो उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात भी करवा दिया. एक दिन बातचीत के दौरान लड़की को पता चला कि युवक हिंदू नहीं है उसका असली नाम खालिद है. पीड़िता के अनुसार खालिद ने अपनी पहचान छुपाई धोखा दिया जिसके बाद वो पुलिस से आरोपी खालिद के खिलाफ केस दर्ज करवाया. महिला ने बताया कि खालिद को पत्रकार बताया था। पीडिता के द्वारा दर्ज केस के मुताबिक खालिद नें युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाब बनाने लगा इसके लिए दिल्ली के निमाजुद्दीन में स्थित एक मस्जिद में ले गया. यहां पर उसने जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया
युवक के ऊपर कौन- कौन सी लगी आईपीसी की धाराऐ
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 376, 313, 323औऱ 509 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. बता दे कि पुलिस ने खालीफ को विजय नगर रेलवे स्टेशन के पास के से एरेस्ट किया है. पुलिस अरोपी से पूछताछ में लग गई है।
 
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here