सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है, सैकड़ो खतरनाक सांपों के बीच बेखौफ घूम रहा है शख्स !
सापं को देखकर हर कोई घबरा जाता है अच्छे अच्छे के पसीने छूट जाते है. सापं के काटनें से बहुत ही कम लोग बच पाते है कहते है कि सापं का जहर बहुत जहरीला होता ऐसे मे अगर किसी व्यक्ति के सामने एक सांप भी आ तो वो व्यक्ति वही के वही चुप खड़ा हो जाता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको सापं पालने का शौक होता है बहुत से पालते भी है कहते है कि सापं के दातों में जहर होता है आगर दांत तोड़ देते है तो सापं के काटने से कोई दिक्कत नही होगी। सोचिए अगर अपके पास बहुत सारे सापं आ जाऐ तो आप क्या करेगे एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है उस वीडियो में आप देख सकते हे कि कैसे एक युवक सैकड़ों सापों के बीच में है और उन सापों को आपने हाथों से उठाकर बाहर फेंक रहा है और इस व्यक्ति के अन्दर हिम्मत इतनी है सापं को थप्पड़ मार रहा है
क्या है इस वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैंकड़ों सांपों के बीच आराम से चल रहा है। हालांकि देखने से लग रहा है कि ये सभी सांप पालतू हैं। लेकिन सांप ऐसा जानवर है, जिसका भरोसा नहीं किया जा सकता है। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें सांप ने अपने ही मालिक को काटकर मौत के घाट उतार दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में एक बोरी है और चारों तरफ सिर्फ सांप ही सांप नजर आ रहे हैं।हाथों से उठाकर इधर उधर पटक रहा सांपों को वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सांपों को अपने हाथ से उठाकर इधर उधर फेंकता नजर आ रहा है। उनमें से कुछ सांप अपना फन फैलाए भी बैठे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पीछे से एक सांप ने जब शख्स पर पीछे से हमला करने की कोशिश की तो शख्स ने पलटकर उस सांप के फन पर थप्पड़ मार दिया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है। वहीं यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।