Thursday, January 23, 2025

स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक , रन मशीन विराट कोहली को पछाड़ा

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन अपने टेस्‍ट करियर का 31वां शतक जमाया। स्मिथ ने सिराज द्वारा किए पारी के 86वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया। इसी के साथ स्‍टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

बता दें कि स्मिथ ने 229 गेंदों में 16 चौके की मदद से अपना 31वां टेस्‍ट शतक जमाया। भारत के खिलाफ स्मिथ ने अपना 9वां टेस्‍ट शतक जड़ा। वैसे, भारत के खिलाफ स्मिथ ने अपना 14वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। चलिए आपको बताते हैं कि स्मिथ ने अपना शतक पूरा करते ही क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

  • स्‍टीव स्मिथ एक्टिव (सक्रिय) खिलाड़‍ियों में घर के बाहर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने वाले शीर्ष बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने घर के बाहर 15वां टेस्‍ट शतक जमाया। उन्‍होंने भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 14 शतक जमाए हैं।
  • स्‍टीव स्मिथ दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही टीम के खिलाफ शतक जमाए हैं। स्मिथ ने 2015 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 105 रन बनाए थे। अब स्मिथ ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ ही शतक जमाया।
  • स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड एक ही टीम की ऐसी पहली जोड़ी बनी, जिसने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जमाए हो। ट्रेविस हेड और स्‍टीव स्मिथ दोनों ने भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में शतक ठोके।

स्‍टीव स्मिथ आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने आईसीसी नॉकआउट मैच में दूसरा शतक जमाया

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 11 – सचिन तेंदुलकर
  • 9* – स्‍टीव स्मिथ
  • 8 – सुनील गावस्‍कर
  • 8 – विराट कोहली
  • 8 – रिकी पोंटिंग

स्‍टीव स्मिथ आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने आईसीसी नॉकआउट मैच में दूसरा शतक जमाया।

घर से बाहर सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 15* – स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 14 – विराट कोहली (भारत)
  • 12 – केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड)
  • 12 – जो रूट (इंग्‍लैंड)
  • 9 – चेतेश्‍वर पुजारा (भारत)
  • 8 – अजिंक्‍य रहाणे (भारत)

स्‍टीव स्मिथ भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9वां टेस्‍ट शतक जमाया

स्‍टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 65वीं पारी में 14वां शतक जमाया और उन्‍होंने इस मामले में पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 111 पारियों में 14 शतक जमाए थे।

 

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads