AIN NEWS 1: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रथम नंबर पर आया और देश में 12वें स्थान पर आया है. 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद का उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान रहा था जबकि देश में 18वे स्थान पर था। इस बार गाजियाबाद नगर निगम टीम की मेहनत रंग लाई और गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण में इस वर्ष अव्वल बनाया गया. महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शहरवासियों को उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने का श्रेय उन्होने शहर की जनता को दिया. गाजियाबाद के गणमान्य निवासियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर के प्रथम आने पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली की प्रशंसा भी की. साथ ही तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की कार्य योजनाओं की काफ़ी सराहना की और बताया की गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हर पहलू पर अपनी बेहतर भूमिका निभाई जा रही है.
आशा शर्मा ने कहा कि “गाजियाबाद नगर निगम पिछले साढ़े चार वर्ष में नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है. इसी वजह से आज हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. इसके लिए मैं नगर निगम के सारे कर्मचारियों और अधिकारियों को बहुत बधाई देती हूं और साथ ही गाजियाबाद के सभी नागरिकों को भी बधाई देती हूं क्योंकि इनके सहयोग के बिना ये बिलकुल संभव नही था. ये साढ़े चार साल गाज़ियाबाद के नगर निगम के लिए बेमिसाल रहे हैं. ये यहां के नागरिको के बिना संभव नही था और मैं पुनः बधाई देती हूं और उम्मीद करती हूं कि आगे हिन्दुस्तान में भी हम फर्स्ट आएंगे और उत्तर प्रदेश में तो हम फर्स्ट है ही.”एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में आने वाले चैलेंज को महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार ही पूरा किया गया. साथ ही सभी टीम ने शहरवासियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया है और आगे भी गाजियाबाद नगर निगम शहर हित में इसी प्रकार से कार्य करता रहेगा.