Thursday, January 23, 2025

हरभजन सिंह ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर दी अपनी प्रतिक्रिया, भारतीय टीम कर सकती है वापसी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन तक भारतीय टीम बैकफुट पर थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 151 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत टॉप बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय खेमे को सलाह दी है. हरभजन ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बिना किसी दबाव के फ्री होकर खेलने की जरूरत है

हरभजन सिंह के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों में कमी कुछ भी नहीं है. उन्हें बस रणनीतिक बदलाव की जरूरत है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरभजन ने कहा, ”कुछ भी कमी नहीं है. जब आप बड़े मैचों में खेलते हैं तो बेहतर करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि बड़े मैचों में फ्री होकर खेलने की जरूरत है. मुझे लगता है अब यह (मुकाबला) काफी टाइट होने वाला है. फ्री होकर खेलना चाहिए और रिजल्ट को लेकर नहीं सोचना चाहिए.” हरभजन सिंह फाइनल मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने मुकाबले को देखते हुए यह भी कहा था कि खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव लेकर नहीं खेलना चाहिए.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग की. स्मिथ ने 121 रन बनाए. जबकि हेड ने 163 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बनाए हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 318 रन पीछे है

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads