AIN NEWS 1: हरियाणा के नूंह में (Nuh Violence) विश्व हिन्दू परिषद की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने हरियाणा प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो (BSP) ने कहा कि जब प्रदेश की राज्य सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को कोई सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर वो ऐसे होने वाले आयोजनों को इजाजत ही क्यों देती हैं. मायावती ने अपने अंदाज में मणिपुर (Manipur) और हरियाणा (Haryana Violence) की हुई हिंसा के साथ ही पिछले दिनों हुई तमाम तरह की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि राजनीतिक और संकीर्ण स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऐसी चीज़ों की किसी तरह से भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.बसपा सुप्रीमो मायावती ने नूंह में हुई इस हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा हरियाणा में हुई हिंसा और फिर इसका उसके आसपास के इलाकों में फैल जाना, इससे भी साबित होता है कि हरियाणा में भी मणिपुर की ही तरह कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है. वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से निष्क्रिय है, जो काफ़ी चिंताजनक है. हरियाणा सरकार उस यात्रा को भी सुरक्षा देने में विफल रही, अगर वो इस यात्रा को भी सुरक्षा नहीं दे सकती तो फिर सरकार द्वारा इसके आयोजन की अनुमति ही क्यों दी जाती है?

उन्होने कहा हरियाणा हिंसा काफ़ी शर्मनाक

बसपा सुप्रीमो ने बताया हरियाणा में हुई यह हिंसा काफ़ी ज्यादा शर्मनाक है और इस प्रकार से दंगा और हिंसा का राजनीतिक और संकीर्ण स्वार्थ की पूर्ति के लिए ही इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. मायावती ने कहा कि लोगों की जान-माल और मजहब की सुरक्षा करना पूरी तरह से सरकार का काम होता है. ओर सरकार को अपनी यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए. जैसा कि बसपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में चार बार करके दिखाया है. यूपी में हमारी चार बार सरकार रही तो हमने लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह से ठीक करके दिखाया है. हरियाणा की सरकार को प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाई चारे के लिए अपनी पूरी कोशिशें करनी चाहिए. ओर इसके लिए केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिए ताकि हालात ओर ज्यादा खराब न हो.

उन्होने सभी लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद अब दिल्ली और यूपी के भी कई सारे हिस्सों में रेड अलर्ट है जो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिलकुल सही कदम है. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वो शांति व्यवस्था को बनाए रखें. आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद मेवात के सटे यूपी के मथुरा, आगरा जैसे जनपदों में भी सुरक्षा व्यवस्था को काफ़ी बढ़ा दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here