AIN NEWS 1: बता दें हरियाणा सरकार ने शनिवार को पूरे नूंह जिले में 28 अगस्त तक के लिए मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने वहा पर हिंदू संगठनों के एक बार फिर से ‘शोभायात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर ही यह अपना फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने वहा पर हालात को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित करने का अपना सुझाव देते हुए आधिकारिक मंजूरी किसी तरह की यात्रा को नहीं दी है। वैसे तो आयोजकों ने यह भी कहा कि अपने मंदिरों में भगवान की पूजा करने के लिए उन्हे किसी की भी इजाजत की जरूरत नहीं है। इसमें कुल पांच जिलों के लोग ही शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए प्रशासन को सूचित भी कर दिया है। जिला प्रशासन ने वहा पर एहतियात के तौर पर धारा 144 भी लगा दी है। इसके तहत ही एक पूरे क्षेत्र में चार या इससे अधिक लोगों के वहा पर इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पूरा आदेश 26-28 अगस्त तक के लिए ही प्रभावी रहेगा। इस पूरी अवधि के दौरान ही किसी भी व्यक्ति को लाइसेंसी आग्नेयास्त्र, लाठी आदि या फिर अन्य कोई हथियार ले जाने की बिलकुल भी अनुमति नहीं होगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले को लेकर कहा कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की पूरी अनुमति होगी।
इस मामले में आयोजक भी बोले- मंदिर जाने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं
नूंह में इस सोमवार को (कल) ब्रज मंडल यात्रा निकालने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों का साफ़ साफ़ कहना है कि भगवान की पूजा करने के लिए उन्हे किसी की भी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। ओर उन्होंने इसकी अनुमति मांगी भी नहीं है, केवल प्रशासन को ही इसकी सूचना दी थी। इस यात्रा में हरियाणा के पांच जिलों के लोग मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके लिए वो सभी गंगाजल भी ले जा रहे है। आयोजकों ने यह भी ऐलान किया है कि वे नूंह के सभी मंदिरों में अपनी पूजा करने के बाद ही लौटेंगे। बजरंग दल के ही स्टेट संयोजक भारत भूषण शर्मा ने भी बताया कि इस बार पलवल, नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद व रेवाड़ी जिलों के लोगों को इस शोभा यात्रा में ले जाने का मुख्य रूप से फोकस रखा गया है।इसके लिए युवा टोलियां भी सक्रिय हो गई हैं। इस बार पूरी शोभा यात्रा में बसों की बजाए कारों के काफिले और अधिक हो सकते हैं। हथीन क्षेत्र से भी कई हिंदू संगठनों ने कारों का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगी। यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर से ही शुरू होगी। सर्व जाति हिंदू महापंचायत के नेता और राज्य सरकार के गठित गोसेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य ने भी बताया कि इस शोभा यात्रा में कोई भी बाधा नहीं आने वाली है। किसी भी हिन्दू को अपनें शिव मंदिरों में पूजा अर्चना व गंगाजल चढ़ाने के लिए किसी भी सरकारी परमिशन की कोई भी जरूरत ही नहीं है। उनकी ओर से कोई भी अनुमति मांगी ही नहीं गई है तो उसको किसी को रद्द करने का सवाल ही कहां पैदा होता है। यह यात्रा का किसी भी दल विशेष अथवा जाति विशेष से कोई भी संबंध नहीं है। शोभा यात्रा के लिए पवित्र गंगाजल लाने के लिए भी युवाओं का एक दल रवाना हो चुका है। आर्य ने बताया कि इस शोभा यात्रा में महापंचायत में चुने गए सभी 51 पंच भी शामिल होंगे। हथीन क्षेत्र में ही इस शोभा यात्रा के प्रबंधन में जुटे मोतीराम शर्मा ने बताया कि वे भी नूंह जिले के सभी मंदिरों में पूजा करके ही वापस घर लौटेंगे।
इस दिन नूंह में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
इस पूरे मामले में ही नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 28 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे दिन जनता की सामान्य आवाजाही भी प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों को अपनी दुकानों को सोमवार को भी बंद रखने की भी सलाह दी जाती है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत ही निषेधाज्ञा आदेशों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की लगाई गई किसी भी तरह की भीड़ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय बैरिकेडिंग भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी यहां पर कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कपूर ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ही नोडल अधिकारी होंगी और नूंह में वह तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी कहा कि यदि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली कोई भी घटना उनके संज्ञान में आती है, तो उसे सही समय पर उसे साझा किया जाना चाहिए, ताकि समय रहते ही प्रतिरोधक कार्रवाई की जा सके।
पूरे नूंह में धारा 144 लागू
जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने पूरे जिले में ही 26 से 28 अगस्त तक धारा 144 लगा दी है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ही घातक व हथियार लेकर चलने व सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के जुटने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। जिलाधीश ने आगे बताया है कि सर्वजातीय हिंदू महापंचायत द्वारा 28 अगस्त 2023 को बृजमंडल शोभा यात्रा के आह्वान के तहत ही पूरे जिले में किसी भी प्रकार के तनाव, बाधा या व्यक्तियों को चोट लगने या सार्वजनिक शांति एवं सौहार्द में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर यह आदेश पारित किए गए हैं।
कर दिया गया है बॉर्डर सील, अधिकारियों के छुट्टियां कैंसल
इस जलाभिषेक यात्रा को लेकर अब जिला प्रशासन ने जहां एक ओर हरियाणा के साथ लगते अन्य प्रदेशों की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं उन्होने सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए हैं। वहा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद मंडलायुक्त विकास यादव ने 32 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। जिला प्रशासन को अंदेशा है कि 28 अगस्त को होने वाली इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही विभिन्न प्रदेशों एवं क्षेत्रों से हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यक्ति मेवात में ही आ सकते हैं। रात्रि विश्राम करने के बाद वह इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इसीलिए नूंह जिला में हरियाणा की सीमा से लगते हुए अन्य प्रदेशों की सीमाओं को जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सील किया जा रहा है। डीसी ने आदेश दे दिए हैं कि 27 ओर 28 अगस्त को नूंह जिले का कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मुख्यालय को बिलकुल भी नहीं छोड़ेगा। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बोली- 28 अगस्त को अपनें लड़कों को घर में ही रखें
फिरोजपुर झिरका के एसडीएम डॉ. चिनार चहल व डीएसपी सतीश वत्स ने भी नगीना ब्लॉक के 45 गांवों के सरपंचों व मौजिज लोगों की मीटिंग को बुला कर उसमे कहा कि 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा हो या न हो, सभी को पूरी तरह से शांति बनाए रखनी है। ओर वो सभी अपने बच्चों को घरों से न निकलने दें। इसके लिए नगीना ब्लॉक के कुल 65 लोगों की कमिटी का गठन किया गया है। जो सारे हालात पर अपनी पैनी नजर रखने के साथ-साथ प्रशासन का भी पूरा सहयोग करेगी। डीएसपी सतीश वत्स ने भी कहा कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे इस क्षेत्र के अमन एवं भाईचारा को किसी भी प्रकार से नुकसान हो। यदि किसी ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश भी की तो पुलिस एवं प्रशासन अपना काम पूरी तत्परता से करेगा।