Sunday, December 22, 2024

हरियाणा : भारत के इस राज्य में अब से कर्मचारी काम करते हुए पी सकेंगे बीयर और वाइन, जानें क्या है इस फैसले की वजह?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: Liquor in Office, बता दें दूसरे कई देशों में कर्मचारी ऑफिस टाइम के दौरान भी शराब का सेवन कर सकते हैं. ऐसी ही कई विदेशी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को ऑफिस टाईम के दौरान भी शराब के सेवन की पूरी छूट देती हैं. और अब भारत में भी ऐसा हो सकेगा. हा जी हम बात कर रहे हैं हरियाणा की, यहां नई राज्य शराब नीति के तहत ही हरियाणा के गुरुग्राम या किसी अन्य इलाके के कॉर्पोरेट कार्यालयों में शराब को परोसने की पूरी अनुमति दे दी गई है. हालांकि, कॉर्पोरेट कार्यालयों में केवल कम मात्रा वाले अल्कोहल पेय ही परोसे जायेंगे,जैसे वाइन और बीयर ही परोसे जा सकते हैं.

जान ले आखिर खट्टर सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

नई शराब नीति के तहत कॉरपोरेट दफ्तरों में कम से कम 2,000 वर्ग फुट का एक कैंटीन या भोजनालय का होना बहुत जरूरी होगा. हरियाणा कैबिनेट ने मंगलवार को नई आबकारी नीति 2023-24 को यह मंजूरी दी थी, जिसके तहत इसपर खुदरा परमिट शुल्क लगाया गया है और सरकार का लक्ष्य पर्यावरण और पशु कल्याण कोष के लिए इसके माध्यम से 400 करोड़ रुपये जुटाना है. देशी शराब और आईएमएफएल पर उत्पाद शुल्क की दरों में भी कुछ मामूली वृद्धि की गई है. सरकार ने कहा कि उसका लक्ष्य अब पर्यावरण और पशु कल्याण के लिए 400 करोड़ रुपये एकत्र करना है.

जाने क्या है हरियाणा की इस नई शराब नीति

1-नई नीति में देशी शराब, भारत में बनी विदेशी शराब और आयातित विदेशी शराब के मूल कोटे में कुछ बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही देशी शराब और आईएमएफएल पर भी उत्पाद शुल्क की दरों में भी कुछ मामूली वृद्धि की गई है. उनके बयान में कहा गया है कि वृद्धि का उद्देश्य केवल उत्पाद शुल्क राजस्व को बढ़ावा देना है.

2-नई नीति में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जिला स्तर पर आईएफएल (बीआईओ) के लेबल का भी इस बार नवीनीकरण किया जाएगा. साथ ही, एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए छोटी (क्राफ्ट) ब्रुअरीज की लाइसेंस फीस कुछ कम कर दी गई है.

3-राज्य में वाइनरी को बढ़ावा देने के लिए वाइनरी के पर्यवेक्षी शुल्क को भी इस बार कम कर दिया गया है. बयान में साफ़ कहा गया है कि यह निर्णय लिया गया है कि पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर के आसपास अधिसूचित पवित्र क्षेत्रों और उन गांवों में जहां ‘गुरुकुल’ चल रहे हैं, शराब के ठेके बिलकुल नहीं खोले जाएंगे.

4-अल्कोहल की कम मात्रा वाले पेय पदार्थों को इसमें बढ़ावा देने के लिए, रेडी-टू-ड्रिंक पेय पदार्थों और बीयर पर माइल्ड और सुपर माइल्ड श्रेणियों के तहत उत्पाद शुल्क को भी घटा दिया गया है.

5-पब कैटेगरी (एल-10ई) के लिए निर्धारित लाइसेंस शुल्क, जो केवल बीयर और वाइन के उपभोग के लिए है, को और भी कम कर दिया गया है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads