AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है हरियाणा के नूंह में हुई ब्रजमंडल यात्रा को लेकर फिर से ज्यादातर हिंदू संगठन मैदान में आ गए हैं। अब सावन के आखिरी सोमवार यानि 28 अगस्त को अधूरी रही ब्रजमंडल यात्रा को अब पूरी करने का ऐलान जोर शोर से किया गया है। हालांकि इस समय तनाव के हालात और जो दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र इस यात्रा के स्थगित होने का पूरा दावा कर चुके हैं। लेकीन अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने यह कह कर प्रशासन को पूरी तरह से सकते में ला दिया है कि 28 अगस्त को इस बार हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी। इस यात्रा के स्थगित होने के दावे पर उनकी तरफ़ से उपहास उड़ाया गया है।
विविप के ही राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने गुरुग्राम में अपने बयान में कहा कि आगामी 28 अगस्त को नूंह में पूरे दल बल के साथ हर हाल में वहा पर ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद ने नूंह प्रशासन को भी कहा है कि यह यात्रा उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान करने के मकसद से नही बल्कि अपने मन्दिर में जल अभिषेक करने के मकसद से ही की जा रही है और यह हमारा एक संवैधानिक अधिकार है। इस मामले में डॉ. सुरेंद्र जैन की माने तो उन्होंने नूह प्रशासन को अपना सुझाव भी दिया है कि अगर प्रशासन चाहे तो हम यात्रियों की संख्या और स्वरूप को भी बदलने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह यात्रा हर हाल में पूरी की जाएगी।
हमने इसकी परमिशन मांगी ही नही तो यह रद कैसे हुई
विश्व हिंदू परिषद के ही जिला संयोजक देविंदर सिंह ने कहा कि हमे हमारे मंदिर में जल अभिषेक करने के लिए किसी की भी परमिशन की कोई जरूरत नही होती। ओर जब हमने किसी से परमिशन के लिए ऐप्लाई ही नही किया तो उसे रद करने का सवाल ही नही है। हम सभी 28 अगस्त को सावन के आखरी सोमवार को नलहड़, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के श्रंगार मंदिर में जाकर जल अभिषेक कर इस यात्रा का समापन करेंगे।वही ब्रज मंडल यात्रा में पहले की भांति ही डीजे होंगे या नहीं, के सवाल पर देविंदर सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद कोई डीजे नही ले जाएगी। लेकिन अगर इस यात्रा में शामिल कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से अपना डीजे ले जाना चाहे तो उसे हम रोक भी नही सकते।
यह यात्रा होगी या नही 28 को होगा तय
वही अगर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशवंत सिंह की माने तो इस यात्रा की तैयारियां लगातार जारी है और इसका 28 अगस्त को ही पता चलेगा कि यह यात्रा होगी या नहीं। यानी विश्व हिन्दू परिषद नूह में आयोजित होने वाली ब्रज मंडल यात्रा को जहां ‘नाक’ का सवाल बना लिया है, तो वही नूह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने भी यात्रा की अनुमति को रद करने का अपना ऐलान किया है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद का यह कहना की इस यात्रा को हर हाल में पूरा करेगे, नूह जिला प्रशासन की मुश्किलों को काफ़ी हद तक जरूर बढ़ा सकता है।