Ainnews1.Com : आपको बताते चले पूरी धरती हरियाली से भर उठती है। हवा के झोके मन मोर मोरनी की तरह झूम रहे हैं। गीत – मल्हार की भी गूंज चारो तरफ है। हरियाली तीज से हर व्यक्ति प्राणी जीव जंन्तु हर तरफ मन मगन है। गांवों में आम के पेड़ों पर झूले पड़े है उनपर गाँव की महिलाओ ने आठखेली शुरू कर दी हैं तो शहर में भी खूब उल्लास है। हरियाली तीज के त्योहार को लेकर नवविवाहिताओं में खास उत्साह रहता है। बाजार हर प्रकार से सज उठे हैं।
खासकर शृंगार का बाजार तो बेहद दमक रहा है। टीवी सीरियल और फिल्मों के नामों से तमाम चूड़ियों के ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं। जिन्हें महिलाएं खूब ज्यादा पसंद कर रही हैं। शहर के सभी सेंटर प्वांइट बाजार, पूरी तरह से सजे हुऐ है सभी प्रमुख बाजारों में सोमवार को महिलाओं की खासी भीड़ देखने क़ो मिल रही है । खासकर शृंगार एवं कपड़ों का बाजार बेहद दमक उठा। महिलाओं की वस्त्र खरीदने में हरे रंग की बेहद अच्छी खासी मांग है। चूड़ी की दुकानों पर चूड़ियां खरीदने के लिए देर रात तक महिलाओं की भीड़ देखने क़ो मिल रही है । उधर, शहर के महिला क्लबों ने भी हरियाली तीज को लेकर अपनी सारी तैयारियां शुरू कर दी है। कहीं झूले सजेंगे तो कहीं हिंडोले पर महिलाएं सावन गीतों की मस्ती में झूमती गुनगुना ती नजर आएंगी। इसके लिए होटल व पार्क सभी बुक कर लिए गए हैं। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ ही हंसी- ठिठोली होगी।
All india news 1 की टीम की समाज सैविका सगीता सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया की हरियाली तीज का सभी महिलाओ क़ो बेसब्री से इंतजार रहता है और इस दी महिलाओ मे काफ़ी उत्साह व ख़ुशी का माहौल होता है
इस दौरान समाज सेविका संगीता सिंह के साथ
रश्मि सिंह
रूचि रस्तोगी
एकता खत्री
प्रिया सिंह
उषा जी से भी हमारी टीम की बाते हुई।