AIN NEWS 1: बता दें बदायूं में विश्व हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई, जब वह सफारी गाड़ी अपने घर को लौट रहे थे। लाश के पास मे ही सफारी गाड़ी खड़ी थी और तमंचा भी पड़ा मिला है। हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक पर इस हत्या का आरोप लगाया है।

 

 

बता दें मृतक का नाम प्रदीप कश्यप (30) है। वह गांव गिधौल में रहते थे। बताया जा रहा है कि गांव के कोटेदार की अनियमितताओं की शिकायत उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री समेत कई अफसरों से की थी। इसी बात को लेकर कोटेदार की उनसे काफ़ी रंजिश थी। शव से एक मीटर दूर तमंचा बरामद किया गया है।

 

बता दें 4 दिन पहले जताई थी आशंका

 

मृतक के परिजनों के मुताबिक, 4 दिन पहले उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। और पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। SSP डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अभी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी तक कोटे की रंजिश में मर्डर का फैक्ट सामने आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here