AIN NEWS 1: बताते चले आज दिनांक 9/9 /22 को हिंदू जागरण के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीम को ज्ञापन दिया जिसमें गुरुद्वारा रोड पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यबाही की मांग है। कार्यकर्ताओं ने कहा के कुछ मुसलमानों द्वारा जबरन सुलभ शौचालय हटा कर उसके स्थान पर चाय का खोखा रखा जा रहा है।
अतः प्रशासन उसका संज्ञान ले, चुकी है एक अतिक्रमण है जिसकी वजह से वहां पर आने जाने वाले राहगीरों को व वहां पर रहने वाले और दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा शौचालय हटने से भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा अतः सोचालय को उसकी जगह पर पुनः स्थापित किया जाए ज्ञापन देते वक्त ,नीरज शर्मा पंकज कंसल नगर संयोजक हिन्दू जागरण ,अनुज भाटी ,विनोद , राजेश मित्तल ,अश्वनी गुप्ता ,बबलू चौधरी, अनुज प्रजापति ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।