ग़ज़िआबाद कराते स्कूल ने हाल ही में आयोजित गाज़ियाबाद जनपद कराते चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जो कि गणपति कॉलेज मोहन नगर गाज़ियाबाद में दिनांक 22.05.2022 को गाज़ियाबाद जनपदीय खेल कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे 259 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया मुख्य रेफ़री अमर चौहान, दिनेश, सुनील, सचिन,नरेंद्र , कृष्ण रावत, अजय, संदीप, तरुण , आशीष, माही, नैना रावत रहे
आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक गुरु जी तथा सचिव पुष्पेंद्र रावत के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता अब उत्तर प्रदेश कराते चैंपियनशिप मैं भाग लेंगे
साथ में अनिल कौशिक ने कहां कि हमारे आने वाली पीढ़ी को आत्मरक्षा हेतु कराटे की कला सीखना बेहद आवश्यक है सभी माता-पिता को अपने बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाने हेतु कराटे सिखाने ही चाहिए