Ainnews1.com । उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ में Ambergris (व्हेल उल्टी) की तस्करी में शामिल एक ग्रुप के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई में 10 करोड़ मूल्य की 4.12 KG व्हेल उल्टी को जब्त किया। व्हेल उल्टी की बिक्री, जो परफ्यूम बनाने में उपयोग वाली सामग्री है, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंधित है।