AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद में बारिश के चलते कई इलाकों की बिजली सप्लाई पिछले करीब 19 घंटे से ज्यादा समय से ठप है। लोगो के इनवर्टर जवाब दे गए हैं। और तो और पीने और नहाने के लिए पानी भी नहीं है। नहा नहीं पाने की वजह से कहीं बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाए हैं तो कहीं नौकरीपेशा लोग ऑफिस। पूरी रात बीत गई, लेकिन बिजली कर्मचारी फॉल्ट ही नहीं ढूंढ पाए हैं।
जाने मुरादनगर से आ रही लाइन में हुआ है फॉल्ट
पॉवर कॉरपोरेशन सूत्रों ने बताया कि मुरादनगर में 132केवीए का ट्रांसमिशन बिजलीघर है। यहां से ही 33 केवीए में करंट डायवर्ट किया जाता है और फिर उसी लाइन के जरिये गाजियाबाद शहर को बिजली की अधिकतम सप्लाई होती है। रविवार दोपहर को बारिश आने के बाद 33केवीए की लाइन में कोई फॉल्ट आ गया था। मुख्य लाइन में फॉल्ट की वजह से गाजियाबाद के साहिबाबाद, वसुंधरा, कौशांबी, गाजियाबाद शहर, गोविंदपुरम, वैशाली, लोनी जैसे कई इलाकों में रविवार दोपहर से ही बिजली सप्लाई नहीं है। पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारी फोन उठाने के लिए भी तैयार नहीं हैं, जिससे पब्लिक को संतुष्ट जवाब मिल सके।
जाने लोग बोले- न बच्चे स्कूल न जाए, न हम ऑफिस
फिजिशियन डॉ. अमरेंद्र झा ने मिडिया को बताया कि पिछले 24 घंटे से शालीमार सिटी साहिबाबाद में बिजली नहीं आ रही है। अभिषेक मेहता के मुताबिक, सेक्टर-3 राजेंद्रनगर के 8 ब्लॉक में कल से ही बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित है। और बच्चों को स्कूल जाना है, खुद लोगो को भी ऑफिस जाना है। और अब तो पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है और न नहाने के लिए। लाजपतनगर विद्युत सब स्टेशन से भी लोगो को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।जितेंद्र लोधी राजपूत ने बताया कि नाईपुरा बिजलीघर से सप्लाई पिछले 24 घंटे से बंद है। एके शर्मा के मुताबिक, वसुंधरा सेक्टर-14 में 15 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, जबकि बाकी सेक्टरों में बिजली आ रही है। पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बहरामपुर में बिजली न होने से इनवर्टर पूरी तरह जवाब दे गए हैं। टंकी में पानी खत्म होने से बच्चे नहा भी नहीं पाए और वे स्कूल भी नहीं जा पाए हैं।
एके शर्मा ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-14 में कल शाम 5 बजे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। हम लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि डीएलएफ रेलवे विहार लोनी में शनिवार दोपहर 1 बजे से बिजली कट है। शिकायत की कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है।