Tuesday, January 14, 2025

14 – 15 घंटे काम काम और सिर्फ काम टीना दत्ता, खोली टी वी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर की पोल, जाने पूरी खबर

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: उतरन’ फेम टीना दत्ता आजकल टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रही हैं. हर एपिसोड इस शो में पहले के एपिसोड्स से ज्यादा मजेदार होता नजर आ रहा है. टीवी धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासे भी कर रहे हैं. इसी बीच टीना दत्ता एक एपिसोड में अंकित गुप्ता संग बात करती नजर आईं. टीना का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में काम करना मतलब आप अपने जीवन के 14-15 घंटे किसी सीरियल को दे रहे हो. साथ ही आपके पास अपने परिवार तक के लिए भी टाइम नहीं रहता जो आप उन्हें दे सको.

टीना ने कही यह बात

टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र से ही कर दी थी. उन्हें दो दशक हो चुके हैं, जबसे वह इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हैं. टीना दत्ता ईमेल के जरिए ऑडिशन्स देती थीं. उनके पिता और मां के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह टीना को फ्लाइट की टिकट बुक करवाकर मुंबई ऑडिशन देने के लिए भेज सकें. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने को लेकर टीना दत्ता ने यह भी कहा है कि एक्टर्स के शूट्स इतने लंबे होते हैं कि वही सारा शिड्यूल खराब करके रखते हैं. महीने में शायद ही उन्हें कोई छुट्टी भी मिलती हो. शो के सेट पर ही एक्टर्स का समय ज्यादा बितता है. खुद के लिए कोई ब्रेक नहीं होता है . वह बस काम ही करते रहते हैं. परिवार तक के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं. टीना दत्ता कई डेली सोप्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं. 14-15 घंटे काम करना. परिवार के लिए भी समय न निकल पाना, लंबे शिड्यूल्स रहना, घर पर चाहने वालों के साथ भी समय न बिताना, यह कुछ ड्रॉबैक्स हैं जो टीवी इंडस्ट्री झेल रही है. टीना ने उम्मीद जताई है कि आगे आने वाले समय में थोड़ी चीजें बैलेंस हो सकें. एक्टर्स के शिड्यूल और टाइमिंग्स मैनेज हो सकें. साथ ही टीना ने यह भी कहा है कि हालांकि, टीवी के पास डेडलाइन्स होती हैं जो उन्हें समय रहते पूरी करनी ही होती हैं. एपिसोड की डिलीवरी समय से होती रहे, यह भी मेकर्स को सुनिश्चित करना पड़ता है. कई फिक्शनल और रियलिटी शोज का हिस्सा रहने के बाद टीना दत्ता इस साल ‘बिग बॉस 16’ में आई हैं. एक्ट्रेस शो में काफी मजबूत कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. बेधड़क अपनी बात भी रखती दिखती हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के साथ टीना की अच्छी बॉन्डिंग भी दिख रही हैं. हालांकि, अगर कोई उन्हें लड़ाई-झगड़े के लिए उकसाने की कोशिश नही करता है तो टीना उसकी बैंड बजाने से पीछे भी नहीं हटतीं. टीना दत्ता और अब्दू रोजिक का रोमांटिक बॉन्ड दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads