Ainnews1.com:– उत्तर प्रदेश के मेरठ स्तिथ परतापुर में बिजली बंबा बाईपास पर एक मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों का विवाह कराने का मामला सामने आया है। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करके 15 लड़कियों का विवाह कराया जा रहा था। बताया तो यह जा रहा है कि ये लड़कियां नाबालिग हैं। जिनकी छुप कर शादी कराई जा रही है। मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया और लड़कियों के कागजातों की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को एक युवक ने एटलस मैरिज होम में नाबालिक बच्चियों की शादी की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी थी।
अपने पैसे को बनाए अपना अर्निग पार्टनर 100% गारंटी के साथ जुड़े हमारे साथ गोल्ड कोस्ट सिटी वाक मे जल्दी आये ऑफर सिमित है। संपर्क करें 8510870108
कॉलर की सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम परतापुर पुलिस के एटलस विवाह मंडप में पहुंच गई। जहां मुस्लिम मलिक एकता समिति नामक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने की तैयारी हो रही थी।पुलिस को फोन करने वाले व्यक्ति की सूचना पर जैसे ही परतापुर थाना और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं चाइल्ड लाइन की टीम एटलस विवाह मंडप पहुंची तो वहां अफरा तफरी मच गई। शादी करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजन भी परेशान हुए,बताया यह गया, कि टीम को मौके पर लड़कियां और लड़के मिले जिनकी शादी होनी थी। टीम ने मौके पर मिली लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी।
चाइल्ड लाइन टीम के लीडर मनमोहन ने बताया,कि जिन लड़कियों की शादी हो रही है वे 18 साल से कम उम्र की बताई हैं। इन लड़कियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। जो भी लड़की नाबालिग निकलती है तो उसकी शादी कराने वालों पर मुकदमा चलाया जाएगा।