Ainnews1.Com : पहले कहा जाता था कि कमाने की भी एक उम्र होती है! पहले व्यक्ति अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी कर के कमाने की सोचा करते थे! मगर आजकल कमाने की कोई उम्र रही नहीं है! छोटे-छोटे बच्चे भी पैसे बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं!
यही डिजिटल दुनिया की ताकत है! नए गाने डिजिटल दुनिया में इस प्रकार की कितनी कहानियां बन रही है! जो लोगों को प्रेरित व अचंभित भी करती है!आज हम आपके लिये लें कर आये है ऐसे ही 15 साल के लड़के विशाल की कहानी! जो कि एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं! विशाल ने बताया कि किसी तरीके से उनकी पढ़ाई चल रही थी!उनके पापा जूस की रेहड़ी लगाने का काम करते हैं! विशाल शुरू से ही कुछ बड़ा करना चाह रहे थे! इसलिए वह ऑनलाइन इस प्रकार की बहुत सारी चीजों को ढूंढते रहते थे! जिससे उनकी कुछ कमाई हो सके! इसी प्रकार से ढूंढते ढूंढते उन्होंने कुछ चीजें की जानकारी मिली ! इसके बाद उनकी कुछ घर बैठे मोबाइल से कमाई होने लगी है ! विशाल ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में विजिटिंग कार्ड बनाने का काम ऑनलाइन किया उससे ! उन्हें 200 ₹300 मिल जाते थे! इसके बाद उन्होंने वीडियो एडिट करने का काम करने लगे !
वह एक फ्रीलांसर बनकर ही काम करते थे! इस तरीके से छोटे-मोटे काम करने पर उन्हें हर महीने 10 से ₹15 हजार की कमाई बड़े आराम से हो जाती थी! मगर वह इससे संतुष्ट नहीं हुऐ आगे भी कुछ करना चाहते थे!विशाल ने बताया कि मेरा मन कुछ और करने का था! जिससे एक अच्छी खासी इनकम हो जाए और मेरा भविष्य भी सुधर जाए!विशाल को कंप्यूटर चलाने की पूरी जानकारी हो गई थी! कुछ जानकारी उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से जुटा ली थी! क्योंकि विशाल डिजिटल दुनिया की ताकत क़ो अच्छी तरह जानते है जानते थे वह कि सब कुछ डिजिटल हो रहा है! इस दौरान विशाल ने बताया कि उन्होंने एक खबर में पढ़ा कि किस प्रकार से 14 साल के बच्चे ने होयेहोये कंपनी पर ऑनलाइन काम करके 24 लाख रुपया कमा लिए हैं! यहां से उन्हें भी लगा कि उन्हें भी जरूर कोशिश करनी चाहिए! उस समय इस कम्पनी से बहुत सारे लोग अच्छी खासी कमाई कर भी रहे थे! विशाल ने बताया कि मैंने भी oyehoye. in कंपनी के साथ 3 महीने काम करके लगभग 6 लाख रुपए तक की कमाई कर ली है ! अब मेरे पास अपना बिजनेस करने के लिए पूंजी आ चुकी थी! इसके बाद विशाल ने अपनी एक डिजिटल कंपनी शुरू की! जिससे वह अब हर महीने 10 से 15 लाख रुपए कमा रूपये कमा रहे है!