16वें दिन तक जारी रही वकीलो की हड़ताल!

0
379

16वें दिन तक जारी रही वकीलो की हड़ताल!

यूपी के गाजियाबाद मे वकीलों की हड़ताल का आज 16वा दिन है लेकिन अभी तक उनको न्याय नही मिल पाया है। दरअसल बता दे कि हापुड़ में कुछ वकीलों के ऊपर पुलिसकर्मी के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है उन वकीलो में कुछ महिला वकील में भी मौजूद थी। फिर कुछ दिन के  बाद गाजियाबाद के तहसील में दिन दहाडे एक वकील के ऊपर गोली से फायरिंग कर दिया था इससे वकील की मौत हो गई है। इसी कारण वकीलो की द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। वकीलों का कहना है कि हम जनता को न्याय दिलाते है लेकिन हमको न्याय कौन दिलाऐग।

आपको बता दे कि गाजियाबाद में  वकीलों की हड़ताल का तहसील बार ने समर्थन करने के साथ ही तहसील में रजिस्ट्री बंद करा दी। तहसील बार एसोसिएशन के सचिव विकास त्यागी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती हैं, तब तक रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा। तहसील बार से जुड़े अधिवक्ता भी कचहरी में आयोजित धरने में शामिल हुए। 16वें दिन की हड़ताल के दौरान कोई भी अधिवक्ता और मुंशी अदालत में पेश नहीं हुआ। कचहरी परिसर में एक टाइपिस्ट अर्जी टाइप करते हुए पाया गया। बार पदाधिकारियों ने उस पर जुर्माना लगा दिया वही बता दे कि मंगलवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने कामकाज पूरी तहर से बंद रखा। तहसील में कोषागार और रजिस्ट्री कार्यालय में काम बंद करा दिया। धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस हड़ताल के चक्कर में  गरीब दुकानदारों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जितने भी छोटे-छोटे दुकानदान है उनको इन दिनों काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि  16 दिन से चल रही हड़ताल के कारण वादकारियों के कचहरी में नहीं आने से लगातार छोटे दुकानदार और टाइपिस्ट परेशान हैं। कई छोटे दुकानदारों का कहना है कि घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। किसी के बच्चे के फीस नहीं जमा हो पा रही है तो किसी के घर में बीमार के इलाज में परेशानी आ रही है। वही कचहरी में चाय बेचने वाले सीताराम की भी चाय की बिक्री महज 20 फीसदी रह गई है। सीताराम ने बताया कि तीन लड़कों को चाय देने के लिए समय नहीं मिलता था। अब एक तीनों खाली बैठे हैं। सीताराम ने बताया जिस चेंबर पर दिन में 10 से 12 बार चाय जाती थी, वहां पर एक बार भी नहीं जा रही है। और अगर ये हड़ताल कम नहीं हुई तो गरीब लोग पूरी तरह से मर जाऐगे और तहसील के पास जितनी भी दुकान है वो जल्दी बंद हो जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here