मुंबई में खुलेगा पहला एपल स्टोर
लॉन्च पर आएंगे टिम कुक
मोदी से करेंगे मुलाकात!
AIN NEWS 1: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल का भारत में ये सबसे बड़ा कदम होगा। एपल भारत में एक नहीं दो दो रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। एपल का भारत में पहला स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में 18 अप्रैल से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मुंबई स्टोर के लॉन्च में एपल के CEO टिम कुक भी शामिल हो सकते हैं।
मुंबई में खुलेगा पहला एपल स्टोर
मुंबई के बिजनेस हब माने जाने वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हाल ही में जियोवर्ल्ड मॉल बनकर तैयार हुआ है। अब मुंबई के इस सबसे नए मॉल में एपल का पहला भारतीय स्टोर खुलने जा रहा है जो मुंबई की पहचान काली पीली टैक्सी की थीम पर बनाया जाएगा।
लॉन्च पर आएंगे टिम कुक
इसके बाद एपल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खोला जाएगा। भारत में आईफोन बेचने में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद एपल रिटेल के जरिए कंपनी अपनी पोजीशन को मजबूत करने को लेकर भरोसेमंद है।
मोदी से करेंगे मुलाकात!
अभी तक एपल ने भारत में iPhones और दूसरे products की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और फ्रेंचाइजी मॉडल पर आधारित रिटेल चेंस के जरिए की है। ऐसे में एपल का भारत आना और खुद से रिटेल कारोबार पर फोकस करने की रणनीति बनाना, भारत के बढ़ते मार्केट की ताकत का नमूना है।फरवरी में एपल के CEO टिम कुक कह चुके थे कि एपल के लिए भारत अब बड़ा फोकस एरिया बन गया है।
एपल फोन की बढ़ी हिस्सेदारी
एपल भारत में अपने विस्तार पर तेजी से काम कर रहा है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एपल की हिस्सेदारी 2019 के 1 फीसदी से बढ़कर इस साल तक 5 परसेंट होने का अनुमान है। रिटेल से पहले ही एपल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करना शुरु कर दिया है। इसकी वजह है कि भारत में ही स्मार्टफोन के निर्माण और उनकी बिक्री की वजह से सप्लाई चेन में किसी तरह का ब्रेक नहीं लगेगा। इसके साथ ही चीन पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता खत्म करने की कोशिश के तहत भी भारत को एपल अपनी ज्यादा से ज्यादा योजनाओं में शामिल कर रहा है।
भारत में एपल ने बढाया उत्पादन
एपल के वेंडर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भारत में नए प्लांट के लिए 700 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। इससे संकेत मिल रहा है कि चीन के अलावा दूसरे देशों में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करने के लिए कंपनी बड़ी तैयारी कर रही है। ऐसे में साफ है कि एपल का भारत में आना यहां पर केवल मैन्युफैक्चरिंग के विकल्प की तलाशभर नहीं है। कंपनी तो मैन्युफैक्चरिंग के साथ रिटेल को भारत में लेकर ही इसलिए आई है क्योंकि ये उसके प्रॉडक्ट्स के लिए बड़ा बाजार है।