18 सौ शत्रु संपत्तियों पर योगी का एक्सन, प्रमुख सचिव स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त होगा

माफिया पर चाबुक चलाने के बाद योगी सरकार अब शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा करके बैठे लोगों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने जा रही है। प्रदेश में ऐसा...

0
464

AIN NEWS 1: माफिया पर चाबुक चलाने के बाद योगी सरकार अब शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा करके बैठे लोगों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने जा रही है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब इन संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रमुख सचिव स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। प्रदेश में मौजूद कुल 5936 शत्रु संपत्तियों में से 1826 पर अवैध कब्जेदार कब्जा करके बैठे हुए हैं। एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मोदी के इस सपने के पूरा होते ही इस चीज में महाराज बन गया भारत, मोदी के इस दांव से चीन चारों खाने चित्त हुआ!

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए की ऐसी संपत्तियां जिनसे प्रदेश सरकार को अरबों रुपए का राजस्व मिल सकता था, उनको मुक्त कराने के लिए पहले की सरकारों ने कुछ भी नहीं किया। सीएम योगी ने इन बेशकीमती संपत्तियों के महत्व को समझते हुए और प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने के लिए ऐसे अवैध कब्जा हटाने का फैसला किया है।

https://www.facebook.com/100578435979932/posts/170445292326579/?sfnsn=wiwspmo&extid=a

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here