AIN NEWS 1 : छुट्टियों के दिन या किसी गेस्ट के साथ बाहर खाने की स्थिति में जब भी हम खाना खाने कही जाते हैं तो यही कोशिश रहती है कि ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन किया जाए. ऐसा ही काम पुराने जमाने में भी होता था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें एक होटल के बिल का विवरण साफ़ छपा हुआ है. यह बिल साल 1985 का है और इसमें दिख रहा है कि तब होटल मे खाने की क्या कीमत थी.
खाने की तब कितनी थी इनकी कीमत?
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो पीले रंग का यह बिल वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि यह बिल साल 1985 का ही है. बिल में शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी ऑर्डर की गई हैं. इन चीजों की रेट लिस्ट भी यहां लिखी गई है. देखकर लग रहा है कि उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपए में था, वहीं दाल मखनी और रायता सिर्फ 5 रुपए में मिल जाता था.
और बिल में सर्विस चार्ज भी जुड़ा
इतना ही नहीं इसके अलावा रोटी की कीमत सिर्फ 70 पैसे थी. इसमें दिख रहा है कि कुल मिलाकर यह पूरा बिल महज 26 रुपये 30 पैसे का है. मजे की बात यह है कि इसमें 2 रुपए का सर्विस चार्ज भी जुड़ा है. इसका मतलब यह है कि यह एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है. इस बिल के वायरल होते ही लोग अंदाजा लगाने लगे कि उस जमाने में खाने का क्या दाम रहा था.
आज के दाम से तुलना
जैसे ही यह वायरल हुआ लोग इसकी तुलना आज के दाम से करने लगे. एक तरफ जहां 1985 में जहां शाही पनीर का दाम 8 रुपए था वहीं आज इसका दाम काफी ज्यादा बढ़ गया है. अलग अलग होटलों के दाम अलग जरूर हैं लेकिन इनमें कई गुना की बढ़ोत्तरी हो गई है. फ़िलहाल यह पुराना बिल जमकर वायरल हो रहा है.