Ainnews1.com:-खुशखबरी:- हरियाणा के लोगों को जल्दी ही 2 नेशनल हाईवे की सुविधा मिलने जा रही है प्रदेश में दो हाईवे बनकर तैयार हो चुके हैं 11 जुलाई को इन दोनों का ही शुभारंभ होगा। इसके बाद प्रदेश के लोगों का सफर जल्दी आरामदायक और यातायात सुगम होगा।खास बात यह है,कि लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 11 जुलाई को दो करोड़ की लागत से तैयार हुए गुरुग्राम- सुहाना एलिवैटेड हाईवे और 1148 करोड़ की लागत से बने रेवाड़ी- अटेली मंडी पैकेज 1 नेशनल हाईवे शुभारंभ होगा। इन दोनों ही हाईवे के शुरू हो जाने पर प्रदेश का यातायात साधन अच्छा होगा।और लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी प्राप्त होगी। एक और जहां हम लोगों को जाम से राहत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर सड़क व्यवस्था भी अच्छी होगी। हरियाणा का यातायात भी अच्छा होगा, गुरुग्राम के सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया की एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को बेहतर बना सकेंगे। इस हाइवे के निर्माण के पैकेज एक में करीब 1000 करोड रुपए व दूसरे पैकेज मे लगभग 944 करोड़ खर्च किए गए हैं।राव ने बताया कि यह एलिवटेड हाईवे गुरुग्राम से दिल्ली बडोदरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम करेगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड नेशनल हाईवे बनने के बाद सड़क दुर्घटना में भी काफी कमी आएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड नेशनल हाईवे का निर्माण 2019 में शुरू होगा हुआ।जिसे 2021 में पूरा किया जाना था।लेकिन कोविड-19 आने के कारण इस योजना को पूरा करने में देरी हुई