2 महिला बन गई पति पत्नी आपस में ही रचाई शादी, दुल्हन बोली- शादी से खुश तो बहुत हूं, लेकीन दिल तो तब दुखता है जब…

0
923

AIN NEWS 1: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम में एक महिला ने दूसरी महिला से ही शादी कर ली. इनकी शादी 23 अप्रैल 2024 को गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित छोटी पंचायत धर्मशाला में ही काफ़ी धूम धाम से हुई. इस शादी के वीडियो और फोटो अब काफ़ी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दोनों के बीच में चार साल से अफेयर चल रहा था. गुरुग्राम की ही रहने वाली 30 वर्षीय अंजू शर्मा ने हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली 30 वर्षीय कविता टप्पू के साथ मे ही शादी की. इस रिश्ते में अंजू शर्मा पति का किरदार निभा रही हैं तो कविता उसकी पत्नी का. इस दौरान अंजू बताती हैं कि उनका नाम तो अंजू शर्मा है लेकिन उनकी पत्नी उसे प्यार से अज्जू और शोना भी बुलाती है. वैसे तो अंजू एक टीवी एक्ट्रेस हैं.उन्होंने बताया कि उनकी शादी उन्ही सभी रीति-रिवाजों के साथ हुई है, जैसे एक लड़के और लड़की की शादी होती है. दोनो के परिवारवालों ने भी इस शादी को अपनी इच्छा से स्वीकार कर लिया है. दोनों ने अपनी इस शादी को लेकर लोगो से खुलकर बातचीत की.

इस दौरान दूल्हा बनीं अंजू शर्मा ने बताया, ‘मैं गुरुग्राम से हूं और मुंबई में रहती हूं. टीवी सीरियल्स में काम करती हूं. हमारी मुलाकात एक शूटिंग के सिलसिले में हुई थी. काम करने के दौरान हम दोनों को एकदूसरे से लगाव हो गया. फिर हम दोनों साथ-साथ शूट पर जाने लगे. इस दौरान कविता ने मेरा बहुत ज्यादा ख्याल रखा. दुख में मेरे अपनों ने मेरा साथ छोड़ दिया था लेकिन कविता हर वक्त ही मेरा साथ दिया. मैं आज कविता की बदौलत ही जिंदा भी हूं. मुझे कविता भी बहुत प्यार करती है. हमारे परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी.’हम अपनी शादी से बहुत खुश हूं : दुल्हन कविता टप्पू

इस दौरान दुल्हन कविता टप्पू ने बताया, ‘मैं एक आर्टिस्ट हूं. और फतेहाबाद से हूं. पहले मैं एक शख्स के साथ मे रिलेशनशिप में भी रह चुकी हूं. कोरोना काल से पहले से ही अंजू को जानती हूं. अंजू ने ही मुझे शूट पर बुलाया था. हम दोनों साथ-साथ रहे. उसके बाद हमारी दोस्ती गहरी हो गई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. अपनी शादी से भी में बहुत खुश हूं. मेरे पिता और भाई इस रिश्ते से खुश हैं लेकिन मेरी मां अभी नाखुश है. उससे मुलाकात नहीं हो पाती है. उसने कहा ‘हमें ट्रोल किया जाता है, दिल तो दुखता है : कविता

इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या समाज में इस शादी को स्वीकार कर रहा है, कविता ने कहा, ‘हरियाणा के जिस क्षेत्र से मैं आती हूं, वहां के लोग तो इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हमें ट्रोल किया जाता है. लोग गंदे-गंदे कमेंट भी कर रहे हैं. इससे मेरा दिल तो दुखता है लेकिन फिर मैं ज्यादा इस पर ध्यान नहीं देती हूं. ये समाज मुझे खाने को नहीं देता. यह मेरा अपना फैसला है.’ कविता ने इस दौरान आगे कहा, ‘फिलहाल हम एकदूसरे के साथ काफी खुश हैं. जल्द ही बच्चा भी किसी अनाथ आश्रम से हम गोद ले लेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here