Ainnews1.com:–नोएडा में DND Flyover के रास्ते दिल्ली-नोएडा रूट पर आने जाने वालों को Traffic Jam से निजात दिलाने के लिए एक योजना तैयार की गई।काम भी शुरू हो गया था. लेकिन काम पूरा होने से पहले ही बीच में सैकड़ों पेड़ आड़े आ गए. काम बीच में ही रुक गया है. Rajnigandha Chowk से लेकर 4 ओर दूसरे चौराहे का काम बीच में ही अटक गया। कई महीने बीतने के बाद भी रास्ते से पेड़ कहीं और शिफ्ट नहीं किए गए हैं. अगर अब भी काम शुरू हो जाता है तो पेड़ शिफ्ट करने में कम से कम दो महीने लग जायेंगे। साल 12-22 से रजनीगंधा चौक तक चौराहे और तिराहे बंद कर यू-टर्न बनाने का काम शुरू किया गया था. करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से यह काम नोएडा अथॉरिटी करा रही थी. इसका मकसद नोएडा से डीएनडी के रास्ते दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को कम करना है. नोएडा अथॉरिटी ने इसी साल अगस्त तक इस काम को पूरा कर लिए जाने का दावा किया.
योजना के अनुसार नोएडा साल 12-22 से रजनीगंधा चौक तक के रास्ते में रेड लाइट को बंदकर 5 यू-टर्न बनाए जाने का प्लान था।डीएनडी फ्लाई ओवर की मदद से नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाले इस रूट को सिग्नल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले नोएडा स्टेडियम के सामने यू-टर्न बनाने का काम शुरू किया गया। फिर पेट्रोल पम्प के पास यू-टर्न बनाने का काम शुरू किया गया।लेकिन अब यह भी अधूरा पड़ा है. क्योंकि यहां भी बीच में कई पेड़ आ रहे हैं. लेकिन पेड़ों को शिफ्ट नहीं किया गया है. इसके बाद सेक्टर-10 टीवीएस शोरुम के सामने, सेक्टर-4 एचडीएफसी बैंक के सामने, सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन के सामने और सेक्टर-12 राजकीय इंटर सीईओ रितु माहेश्वरी की माने तो,इंडस्ट्रियल एरिया से लगा हुआ चलते हुए सेक्टर-56टी पाइंट पर भी सुबह-शाम वाहनों की बेहद भीड़ रहती है. रेड लाइट के चलते क्रॉसिंग पर वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. इसके चलते दिल्ली की ओर से आने-जाने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते मास्टर प्लान तैयार किया गया है.मास्टर प्लान में सेक्टर-56टी पाइंट को भी शामिल किया गया है. यहां भी यू-टर्न बनाने के साथ ही इस एरिया को रेड लाइट फ्री जोन किया जाएगा. इसके बाद नोएडा से डीएनडी होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन आराम से फर्राटा भरते हुए निकल जाएंगे.