51 वें जन्मदिन पर CM योगी ने रुद्राभिषेक से की दिन की शुरुआत, भूपेंद्र गाजियाबाद में करेंगे टिफिन बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 51 वां जन्मदिन है। इस मौके उन्हें देश भर से बधाइयां और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। वहीं सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से अपने दिन की शुरुआत की।
आपको बता दे कि संन्यास लेने से पहले योगी आदित्यनाथ को लोग अजय सिंह बिष्ट के नाम से जानते थे। उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था। उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट वन अधिकारी थे। उनकी माता सावित्री देवी गृहिणी हैं। योगी, अपने भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर आते हैं। स्कूल के दिनों से ही योगी की रुचि आध्यात्म में थी। वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी रहे। वर्ष-1994 में तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर वह योगी बने। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु की राजनीतिक विरासत भी संभाल ली। योगी पांच बार लगातार गोरखपुर से सांसद रहे। 2017 में उन्होंने यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बनी बीजेपी सरकार की कमान संभाली और तब से लगातार मुख्यमंत्री हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है
उधर, आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गाजियाबाद में कार्यकर्ताओं संग ‘टिफिन पर चर्चा करेंगे’। टिफिन बैठक कार्यक्रम के तहत सात जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गौतमबुद्ध नगर में बैठक करेंगे। इन बैठकों के जरिए पार्टी कोई जिम्मेदारी नहीं होने से निष्क्रिय बैठे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करेगी। रविवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में ‘टिफिन पर चर्चा’ की थी।