6 मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, 10 साल से परेशान थी महिला !
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सुसाइट का मामला सामने आ रहा है बता दे कि एक महिला ने छठी मंजिल से कुदकर महिला ने जान दे दिया है यह मामला साहिबाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार की एक सोसायटी की छठी मंजिल से कुदकर एक महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। पूरी सोसायटी में शव को देखकर हलचल मच गया है। सूचना पर पहुंची पुसिल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पुरी तरह से कारबाई में लग गई है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर चार की एक सोसायटी में प्रथम तल पर एक महिला आपने माता पिता के साथ रहती थी। महिला 10 साल से तलाकशुदा थीं। और फिर शुक्रवार को महिला ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के गिरने की आवाज सुनकर वहा लोगों की भीड़ इख्टटा हो गये. और फिर परिजनों ने पुलिस की जानकारी दि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। महिला की सुसाइड करने की क्या वजह थी उसकी जाच मे लग गई है
10 साल से परेशान थी महिला
सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि महिला 10 साल से काफी ज्यादा परेशान थी। सुबह आसपास के लोगों ने टहलते हुए देखा था। स्वजन की ओर से पुलिस को कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम का इतांज कर रही है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेगें।