इस मांग के 11 बच्चों के 8 पिता
टिकटॉक पर मशहूर है ये महिला
पैसा कमाने का अलग तरीका खोजा
AIN NEWS 1: अमेरिका के टेनेसी प्रांत के मेम्फिस में रहने वाली फाई नाम की औरत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उसके 11 बच्चे हैं जो उसने आठ अलग-अलग मर्दों से संबंध बनाकर पैदा किए हैं। अपने इस अलग फैसले के बारे में महिला का तर्क जानकर काफी लोग हंस पड़ते हैं। फाई का कहना है कि 8 पिता होने से उसके बच्चों को कभी बिना बाप के नहीं रहना पड़ेगा। 1-2 अगर चले भी गए तो 6-7 फिर भी बचे रहेंगे।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं फाई
फाई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वो टिकटॉक पर काफी लोकप्रिय हैं जहां पर उसके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक पर वो अपने रुटीन लाइफ से जुड़े वीडियो साझा करती हैं। हालांकि 11 बच्चों को जन्म देने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर फाई की आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फाई ने सरकार से बच्चों के लालन-पालन के लिए मिलने वाली फाइनेंशियल सहायता के लिए इतने ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि 11 बच्चों को पैदा करने का मकसद ही यही कि जिससे कोई काम ना करना पड़े और चाइल्ड सपोर्ट के तौर पर मिलने वाली रकम से आसानी से गुजर-बसर हो सके।
10 डॉलर प्रति महीना की मदद
फाई सोशल मीडिया पर मिलने वाले कमेंट्स पर प्रतिक्रिया भी देती हैं। उन्होंने कोर्ट पेपर दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया और बताया कि चाइल्ड सपोर्ट के रूप में उन्हें केवल 10 डॉलर प्रति महीना मिलता है। एक यूजर ने कहा कि एक साथ इतने बच्चे घर में रहें तो वे परेशान हो जाते होंगे। इसके जवाब में फाई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बच्चों के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। फाई ने वीडियो के ज़रिए ये बताने की कोशिश की है कि उसके बच्चे किस तरह हंसी-खुशी एक साथ रहते हैं।
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को बताया ईमानदार और इंसाफ पसंद। https://t.co/JBNNKlSzR7
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 29, 2022
बच्चों के सिर पर हमेशा बना रहे पिता का साया
एक वीडियो में फाई ने कहा कि वो 19 और बच्चों को जन्म देना चाहती है जिससे बच्चों की संख्या 30 हो सके। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि ये केवल एक मजाक भर था। अलग-अलग आदमियों से बच्चे पैदा करने के अपने निर्णय के बारे में फाई ने कहा कि मुझे ये समझाने में दिक्कत होती है कि मेरे बच्चों के आठ पिता क्यों हैं। मैंने ऐसा इसलिए किया जिससे मेरे बच्चों को कभी भी बिना पिता के नहीं रहना पड़े। अगर आपके पास कोई एक सामान है और उसे कोई दूसरा ले लेता है तो आपके पास जीरो बचता है। लेकिन अगर आपके पास 8 हैं और कोई उनमें से 3 ले लेता है तब भी आपके पास 5 बचते हैं।